2022 : schools फेडरेशन की strike का स्कूलों पर व्यापक असर

2022 : schools

राजकुमार मल

strike schools में लटक रहे ताले 

schools भाटापारा– महंगाई भत्ता और मकान भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर employees फेडरेशन की strike का व्यापक असर schools में देखने को मिला। सभी schools में ताले लटके रहे। seventh pay scale अध्ययन और अध्यापन का काम पूरी तरह चौपट रहा। सरकारी कार्यालयों में भी देर तक सन्नाटा छाया रहा।

also read : आपको स्टाइलिश रखने में मदद कर सकते हैं ट्रेंडी फैशन टिप्स

केंद्रीय employeesके बराबर 34 फ़ीसदी महंगाई भत्ता और seventh pay scale के आधार पर मकान भाड़ा की मांग अब जोर पकड़ने लगी है।

2022 : schools
2022 : schools में लटक रहे ताले, भाटापारा- महंगाई भत्ता और मकान भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर employees फेडरेशन की strike का व्यापक असर schools में देखने को मिला। सभी schools में ताले लटके रहे। seventh pay scale अध्ययन और अध्यापन का काम पूरी तरह चौपट रहा। सरकारी कार्यालयों में भी देर तक सन्नाटा छाया रहा।

पहला असरemployees फैडरेशन की अपील पर schools में लटके ताले के रूप में देखने में आया। 29 जून को strike दिवस पर खंड क्षेत्र की सभी स्कूलों के पट नहीं खुले।

also read : https://jandhara24.com/news/103612/corona-breaking-186-new-corona-patients-found-in-chhattisgarh-on-tuesday/

strike असुविधा से बचने के लिए, छात्रों को 28 जून को ही सूचना दी जा चुकी थी कि 29 जनवरी को strike की वजह से स्कूलें नहीं खुलेंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU