भिलाई के सुपेला पुलिस ने उद्योगपति के ब्रीफकेस से दो लाख रुपये एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी करने वाले कर्मचारी सन्नी साहू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
उद्योगपति अतुल अग्रवाल की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि 17 दिसंबर शाम करीब 6:30 बजे वे कारखाने से घर पहुंचे तथा ऑफिस का ब्रीफकेस कर्मचारी सन्नी साहू को घर के अंदर रखने के लिए सौंपा। अगली सुबह ऑफिस जाने के दौरान पत्नी से ब्रीफकेस मांगा तो वह अलग ब्रीफकेस दिया। उसे खोलने पर दो लाख रुपये नकद एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब मिले।
शिकायत पर पुलिस ने सन्नी साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि चोरी के बाद उसने ब्रीफकेस बदल दिया था। आरोपी ने लालच एवं बहन की शादी के लिए पैसों की जरूरत का हवाला देते हुए चोरी की बात स्वीकार की। पुलिस मामले के अन्य पहलुओं की जांच कर रही है ताकि संबंधित तथ्य सामने आ सकें।