Elephant attack- हाथी के हमले से दो महिलाओं की मौत

एक ग्रामीण घायल

रायगढ़। गर्मी के मौसम की वजह से घर के आँगन में सोना दो महिलाओं के लिए उस वक्त मौत का सबब बन गया जब जंगल से हाथी गांव में घुस आया औऱ घर में तोड़ फोड़ मचाते हुए महोलाओ को मौत के घाट उतार दिया द्य उक्त घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक लैलूंगा वन परिक्षेत्र के पहाड़ लुडेग व सालखिया क्षेत्र में 21 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। शनिवार की रात को दल से अलग हो कर एक हाथी ग्राम गमेकेला भद्रापारा के पास पंहुच गया द्य पहले तो हाथी ने फसलों को नुकसान पंहुंचाया फिर गांव में घुस गया द्य वहीं भद्रापारा में सुशीला यादव व उसका पति घसियाराम यादव गर्मी के मौसम की वजह से आँगन में सो रहे थे इस दौरान हाथी ने उनके घर की दीवार तोड़ दी।
दीवार के मलबे से घायल महिला जैसे ही उठने का प्रयास करी हाथी ने उन्हें सुंड से पटक कर मार दिया द्य वहीं घसियाराम गंभीर रूप से घायल हो गया द्य उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं घर के बाहर सो रही सुनीता लोहरा को भी हाथी ने सूंड से पटक कर मार डाला इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल है तथा वें रतजगा करने पर मजबूर हो गये हैं।

Related News

Related News