(Election year) चुनावी वर्ष में दिखावटी प्रेम जता रहे मुख्यमंत्री , भाजपा पार्षद दल करेगा विरोध – किशुन

(Election year)

(Election year) भाजपा पार्षद दल करेगा विरोध – किशुन

 

(Election year) राजनाँदगाँव। गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संस्कारधानी प्रवास को लेकर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है । उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा कि पिछले चार वर्षों में मुख्यमंत्री ने राजनाँदगाँव की कोई सुध नहीं ली, लेकिन अब जब चुनावी वर्ष लग चुका है तो वो यहाँ दिखावटी प्रेम दिखाने आ रहे हैं ।

(Election year) किशुन यदु ने कहा कि पिछले चार वर्षों में प्रदेश सहित नगर निगम राजनांदगाव में भ्रष्टाचार की चरम सीमा पार कर दी गई है, लेकिन किसी भी मामले में किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही अब तक सामने नहीं आई है। जिससे जाहिर होता है कि सभी मामलों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संलिप्तता है ।

किशुन ने कहा कि पिछले चार वर्षों में मुख्यमंत्री ने संस्कारधानी को किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं दी है , न तो सड़कें बनीं हैं , ना ही किसी प्रकार के रोजगार मूलक कार्यों का शुभारम्भ हुआ है और ना ही किसी प्रकार के चुनावी वादे उन्होंने पूरे किये हैं लेकिन अब जब चुनाव सर पर है तो आम जनता को रिझाने के लिए वो यहाँ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने आ रहे हैं ।

किशुन यदु ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन पर भाजपा पार्षद दल भरपूर विरोध करेगा और संभव हुआ तो काला झंडा दिखा कर उनका विरोध किया जाएगा ।

किशुन यदु ने निगम प्रशासन पर आरोप लगते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम बूढ़ासागर के पास हो रहा है जबकि उसी बूढ़ासागर के भ्रष्टाचार के मामले में हमने धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल तक किया लेकिन अब तक जाँच कर भ्र्ष्टाचारियों को किसी भी प्रकार का दंड नहीं दिया गया है और ना ही कोई विभागीय कार्यवाही की गई है।

(Election year) किशुन यदु ने कहा कि कल मुख्यमंत्री के आगमन पर इन सवालों का जवाब उनसे माँगा जायेगा और यदि हमें उनसे नहीं मिलने दिया गया तो शहर के सभी छोरों से उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU