(Wedding Program) हाँथ जोड़ो यात्रा के दौरान अचानक वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंची विधायक दूल्हे को लगाई हल्दी

(Wedding Program)

(Wedding Program) यात्रा का बीसवां दिन संपन्न , स्वस्फूर्त जुड़ रहे लोग

 

(Wedding Program) राजनांदगांव। खुज्‍जी विधानसभा क्षेत्र में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान विधायक छन्‍नी चंदू साहू अपनी संस्‍कृति और परंपरा के रंग में रंगी हुई दिखाई देती है। बुधवार को यात्रा के दौरान जब छन्‍नी साहू अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम जोरातराई पहुंची तो उन्‍हें कांग्रेसी कार्यकर्ता के वैवाहिक कार्यक्रम की जानकारी मिली। वे सीधे उनके घर पहुंची और दूल्‍हा बने आशीष कुंबले के हल्‍दी कार्यक्रम में शामिल हुईं। उन्होंने दूल्‍हे को हल्‍दी लगाए और शुरु होने वाले गृहस्‍थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। उनके आगमन पर परिजनों के साथ ही ग्रामीणों ने भी उनका अभिवादन किया।

(Wedding Program) क्षेत्र में रोजाना कई किमी की यात्रा के 20वें दिन भी विधायक छन्‍नी साहू की ऊर्जा और लोगों के बीच पहुंचने की उनकी ललक कम नहीं हुई है। कांग्रेस पदाधिकारियों – कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ वह कदम से कदम मिलाकर गांवों में घर-घर पहुंच रही हैं। उन्‍होंने संगठन के अपने साथियों से कहा कि – हाथ से हाथ जोड़ने का उद्देश्‍य ही है कि हम सभी से जुड़ें।

(Wedding Program) 20 वें दिन की यात्रा की शुरुआत ग्राम जादूटोला से हुई। वहां से ग्राम मांझीटोला, बिटाल, आमाटोला, सिंघाभेड़ी, थैलीटोला, जोरातराई, बांधाबाजार, गुंडरदेही, किलारगोंदी, ब्राह्मणभेड़ी, तेलीटोला होते हुए आखिर में ग्राम कोटरा पहुंची जहां यात्रा का दिन का आखिरी पड़ाव था।

इस दौरान विधायक छन्‍नी साहू ने सभी ग्रामों में वरिष्‍ठ नागरिकों व युवा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्‍हें प्रोत्‍साहित किया। उन्‍होंने कहा कि – जमीनी विकास और आर्थिक उन्‍नति की सौगात देने वाली सरकार मजबूत है। हाथ से हाथ जोड़कर हमें आपसी भाईचारे और कांग्रेस संगठन को सशक्‍त बनाना है।

(Wedding Program) विधायक छन्‍नी साहू ने कहा कि – विकास का रोड मैप एक दम साफ है। ग्रामीणों की आर्थिक तरक्‍की ही विकास का मूल आधार है। हमारी सरकार ने उन योजनाओं पर जोर दिया जिससे उन्‍हें सीधा लाभ मिले। न्‍याय योजना ने इसमें सबसे बड़ी भूमिका निभाई। निर्माण और दूसरी मूल जरुरतों के काम लगातार हुए हैं और हो रहे हैं। नए धान खरीदी केंद्र जैसी सौगातों से ग्रामीणों की मुश्किलें दूर हुई है। शिक्षा के क्षेत्र में भी काम हुए हैं।

अंबागढ़ चौकी ब्‍लॉक कांग्रेस अध्‍यक्ष अनिल मानिकपुरी ने कहा कि – बुनियादी विकास के मामलों में हम भाजपा के डेढ़ दशक के कार्यकाल के बराबर काम 4 सालों में ही कर चुके हैं। हमारी सरकार ने कोई पैमाना तय नहीं कर रहा है और हमारे लक्ष्‍य और भी ऊंचे हैं।

उन्‍होंने कहा कि – गरीबों को खाद्यान्‍न उनका हक है लेकिन भाजपा ने कभी उनकी आर्थिक उन्‍नति के लिए 15 सालों में कोई प्रयास नहीं किए। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने यह काम किया और हमारा अन्‍नदाता, गोपालक खुशहाल हैं।

(Wedding Program) यात्रा के दौरान प्रमुख रूप से जनपद पंचायत अध्यक्ष कुमारी बाई जुरेशिया ,सेक्टर प्रभारी यशवंत साहू, ब्लाक कांग्रेस छुरिया उपाध्यक्ष जयपाल यादव,सेक्टर प्रभारी बसंत मण्डावी,मंडी उपाध्यक्ष उदय राम साहू ,ब्लाक महामंत्री बेनी राम,उदय प्रकाश यादव ,जनपद सदस्य शेश्वरी ध्रुव ,वरिष्ठ कांग्रेसी सलीम खान,सेक्टर प्रभारी भईय्यालाल यदु,महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुंती कुंजाम,किसान कांग्रेस अध्यक्ष देवनारायण नेताम,जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दिलीप जुरेशिया,कार्यकर्ता जगन साहू के साथ साथ अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU