रायपुर। कुख्यात हिस्ट्रशीटर वीरेंद्र तोमर उर्फ रूबी और रोहित तोमर के खिलाफ देवेंद्र नगर थाने में मंगलवार को ब्लैकमेलिंग व ठगी का नया मामला दर्ज किया गया। यह पांच महीने में दोनों भाइयों पर दर्ज आठवां केस है।
शंकर नगर निवासी संजय चांडक ने शिकायत दी कि 8 अगस्त 2021 को वीरेंद्र तोमर परिवार सहित उनकी दुकान में आया और पर्दे, बेडशीट, सोफा कवर आदि कुल 10.50 लाख रुपये का सामान लिया। दोबारा भी सामान खरीदा, लेकिन भुगतान नहीं किया। एक साल तक फोन करने पर टालता रहा, बाद में धमकाने लगा। वीरेंद्र की हालिया गिरफ्तारी के बाद पीड़ित ने हिम्मत कर रिपोर्ट दर्ज कराई।
इससे पहले तोमर बंधुओं पर सूदखोरी, मारपीट, वसूली और ब्लैकमेलिंग के सात मामले दर्ज हो चुके हैं। अन्य पीड़ितों में नरेश सचदेवा (2.5 लाख लेकर 20 लाख चुकाए), गोपाल कुमार (2 लाख लेकर 28 लाख), हरीश कछवाहा (3.5 लाख लेकर 50 लाख) और जयदीप बैनर्जी (16 लाख लेकर 52 लाख) शामिल हैं।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ ठगी, ब्लैकमेलिंग और आपराधिक धमकी के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।