:राजकुमार मल:
भाटापारा- 1500 वी ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार उत्साह से मनाया गया। पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन और उनकी याद में मनाया जाता है। नगर की मस्जिदों और घरों को रोशनी से सजाया गया।

इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पैगंबर मोहम्मद साहब के जीवन और संदेशों को याद किया। मुस्लिम जमात खाने से जुलूस निकाली गई नगर गस्त करते हुए वापस मस्जिद लाया गया फिर परचम गोसाई ( झंडा फहराने ) की रस्म अदा की गई और सलातो सलाम पढ़ा गया
उसके बाद दुआ मांगी गईं दुवा मे देश एवं शहर मैं अमन चैन और आपशी मोहब्बत बना रहे की दुआ मांगी। कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिला
पूरे शहर में त्योहार का उत्साह देखने को मिला।