रायपुर। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लगातार आंदोलन के दबाव में राज्य सरकार को 200 यूनिट बिजली बिल माफ करने की घोषणा करनी पड़ी है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता को 400 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ दिया जा रहा था, जिसे वर्तमान सरकार ने पुनः लागू नहीं किया।
उपाध्याय ने कहा कि यदि सरकार 400 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को बहाल नहीं करती, तो कांग्रेस पार्टी अपना आंदोलन जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान 400 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा जनता से वोट लेने के उद्देश्य से की गई थी और पार्टी आंदोलन के माध्यम से सरकार को इस वादे की लगातार याद दिलाती रहेगी।