Transformer fire- ट्रांसफार्मर में आग लगने के मामले में ईई का ट्रांसफर

रायगढ़ में स्टोर कीपर को किया गया सस्पेंड

रायगढ़  
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर स्टोर एरिया में आग लगने की घटना सामने आई थी। इस मामले में प्रशासन ने स्टोर एरिया के कार्यपालन अभियंता गुंजन शर्मा का ट्रांसफर रायपुर कर दिया है, जबकि स्टोर कीपर विवेक विश्वकर्मा को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय सारंगढ़ रहेगा।

यह घटना 17 मार्च की सुबह हुई, जब लगभग 300 ट्रांसफार्मर आग की चपेट में आ गए थे, जिससे करीब 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ। घटना के बाद रायपुर, बिलासपुर के अधिकारियों की जांच टीम घटित की गई। टीम रायगढ़ पहुंचकर जांच शुरू की और मौके का मुआयना किया। इसके बाद संबंधित अधिकारियों से पूछताछ भी की गई। जहां प्रारंभिक तौर पर जांच प्रभावित न हो, इसके लिए ईई का ट्रांसफर और स्टोर कीपर को सस्पेंड किया गया है।

मुख्य अभियंता पीबी सजीव ने बताया कि अभी मामले में जांच चल रही है। इसमें आग कैसे लगी, सुरक्षा के क्या उपाए थे, किस तरह इन्हें रखा गया था इसके अलावा 4-5 प्वाइंट में जांच चल रही है। जिसकी रिपोर्ट तैयार होने के बाद उच्च विभाग को सौंपा जाएगा। प्रारंभिक जांच के आधार पर कार्यपालन अभियंता का ट्रांसफर और स्टोर कीपर को सस्पेंड किया गया है। गुंजन शर्मा की जगह योगेश पटेल ने चार्ज ले लिया है।

Related News

Related News