भानुप्रतापपुर। प्राथमिक शाला तुड़गे में भी ब्लाक शिक्षा अधिकारी के द्वारा 1+2 होने के बावजूद एक को अतिशेष नही बनाया गया। दर्ज संख्या लगभग 42 है। बता दे कि 31 मार्च के स्थिति में 1 शिव कुमार साहू प्रधानपाठक 2 आलोक तिवारी 3 हरीश मंडावी थे 21 मई को शिव कुमार साहू सेवानिर्वित हुए। प्रमोशन में अंतागढ़ ब्लाक से नया प्रधानपाठक हरिशंकर यादव की पोस्टिंग यहां हुई। अनुपात 1+1 होना चाहिए लेकिन वहां वर्तमान में 1+2 है। अन्य शिक्षको के साथ भेदभाव, अन्याय क्यों?
शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्थ करने के लिए सरकार लाख नियम बनाये लेकिन ब्लाक एवं जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा सही क्रियान्वयन नही किये जाने से योजना सफल होने से पहले ही धराशाही हो जाती है। कांकेर जिला इसका जीवंत उदाहरण बना हुआ है।
ब्लाक में चाहे प्राथमिक शाला के शिक्षक हो , मिडिल स्कूल के शिक्षक हो या फिर हाई व हायर सेकेंडरी के शिक्षक हो अतिशेष सूची तैयार करने में शिक्षा अधिकारी के द्वारा पारदर्शिता नही बरती गई। जिसका खामियाजा शिक्षको को भुगतना पड़ रहा है आखिर क्यों?
भानुप्रतापपुर ब्लाक के कुछ स्कूलों का न्यूज प्रकाशित किया गया है, जहा पर अटैच व निर्धारित शिक्षक से अधिक शिक्षक पदस्थ मिले है। अभी तो ब्लाक के अधिकांश स्कूलों की जानकारी आना शेष है, निश्चित रूप से वहा भी यही समीकरण हो सकता है , खुलासा जल्द ही।