भानुप्रतापपुर। प्राथमिक शाला तुड़गे में भी ब्लाक शिक्षा अधिकारी के द्वारा 1+2 होने के बावजूद एक को अतिशेष नही बनाया गया। दर्ज संख्या लगभग 42 है। बता दे कि 31 मार्च के स्थिति में 1 शिव कुमार साहू प्रधानपाठक 2 आलोक तिवारी 3 हरीश मंडावी थे 21 मई को शिव कुमार साहू सेवानिर्वित हुए। प्रमोशन में अंतागढ़ ब्लाक से नया प्रधानपाठक हरिशंकर यादव की पोस्टिंग यहां हुई। अनुपात 1+1 होना चाहिए लेकिन वहां वर्तमान में 1+2 है। अन्य शिक्षको के साथ भेदभाव, अन्याय क्यों?
