Molestation of a woman : शिक्षक द्वारा महिला से छेड़छाड़ मामले में शिक्षा विभाग ने गठित किया जांच समिति
Molestation of a woman : कोंडागांव। माकड़ी ब्लॉक में पदस्थ ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) अरुण कुमार विश्वास और उनके व्यापारी साथी रतन दत्ता पर महिला से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। घटना बीते शुक्रवार की है, जब माकड़ी के बीआरपी अरुण कुमार विश्वास को एक महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया। इस मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी अशोक चांडक को मिली।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण संहिता के तहत आगे की कार्रवाई के लिए माकड़ी के बीआरसी और बीईओ को जांच के लिए पत्र जारी किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जांच के बाद ही संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।
Bihar News Today : घर की दीवार गिरने से कम से कम 30 लोग दबकर घायल
Molestation of a woman : इस घटना से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है। पुलिस और शिक्षा विभाग की संयुक्त जांच के बाद ही इस प्रकरण पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इस घटना ने महिला सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिस पर प्रशासन को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी होगी।