Education शिक्षा की अलग जगाने वाले सर्व समाज के प्रणेता थे झगर साय

Education

Education युवाओं के प्रेरणा हेतु स्थाई प्रयास करने का आग्रह

Education सक्ती ! झगर साय न सिर्फ राठौर समाज के गौरव ही थे वरन शिक्षा की अलग जगाने वाले सर्व समाज के प्रणेता थे यह बात अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने अंचल में शिक्षा का अलग जगाने वाले स्वर्गीय झगर साय के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कहते हुए उनके परिजनों को उनके कृतित्व को लेकर युवाओं के प्रेरणा हेतु स्थाई प्रयास करने का आग्रह किया।

Education श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक खिलावन साहू, वरिष्ठ नेता राम अवतार अग्रवाल ने भी उन्हें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व जनसंघ का कर्णधार बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया।

ग्राम पुरोहित भुनेश्वर पांडे ने उन्हें मार्गदर्शक बताया तो वहीं राठौर समाज के पूर्व अध्यक्ष चूड़ामणि साहू ने झगर साय को समाज की पहिचान कहा तो वहीं यशवंत राठौर ने उनके अध्यात्मिक पहलू उजागर करते हुए गायत्री शक्ति पीठ पोरथा का संस्थापक बताया। जिवेंद्र राठौर सरपंच पासीद ने झगर साय के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता बताया। बंटी महाराज ने झगर साय के जीवन को अनुकरणीय बताया।

Education श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ स्वर्गीय झगर साय के परिजनों के द्वारा उनके मूर्ति पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन, पूजन के साथ मंचासीन अतिथियोंं के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही गायत्री परिवार के सान्निध्य में दीप यज्ञ का अनुष्ठान संपन्न किया।

Education सभा का संचालन महेंद्र राठौर तो वहीं आभार प्रदर्शन लता नंद किशोर राठौर ने किया तो वहीं रमेंद्र राठौर,कन्हैया लाल,राठौर,उमाशंकर राठौर,बाबूलाल राठौर, ग्राम सरपंच मधु श्याम राठौर, अप सरपंच अमरीका राठौर, पूर्व जनपद अध्यक्ष मंजू राठौर, जिला पंचायत सदस्य उमा राठौर, जनपद सदस्य मधु प्रदीप राठौर आदि ग्रामवासियों की गरिमा मय उपस्थित रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU