Gold medal राजनांदगांव की महिला प्रधान आरक्षक ने पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर छत्तीसगढ़ पुलिस को किया गौरान्वित

Gold medal

के एसठाकुर

Gold medal गोल्ड मेडल जीतकर छत्तीसगढ़ पुलिस को किया गौरान्वित

Gold medal राजनांदगांव ! पुणे में आयोजित 71वां ऑल इंडिया पुलिस गेम में राजनांदगांव जिले की महिला प्रधान आरक्षक अंजू सिंह द्वारा पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 69 कि.ग्रा. वर्ग में 340 कि.ग्रा. पावरलिफ्ट कर गोल्ड मेडल विजेता बनी और छत्तीसगढ़ पुलिस को किया गौरान्वित।*

Gold medal छत्तीसगढ़ वापस आने पर को डी.जी.पी. छत्तीसगढ़ अशोक जुनेजा द्वारा अंजू सिंह को किया गया सम्मानित और दी बधाई।

अपने यूनिट राजनांदगांव वापस आने पर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा अंजू सिंह का किया गया सम्मान।

Gold medal पुणे (महारष्ट्र) में आयोजित 71वां ऑल इंडिया पुलिस गेम मीट आयोजीत था जिसमें राजनांदगांव पुलिस विभाग की महिला प्रधान आरक्षक क्र-760 अंजू सिंह महिला प्रकोष्ठ/रक्षित केन्द्र राजनांदगांव द्वारा पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ पुलिस का प्रधिनिधित्व कर रही थी, अंजू सिंह द्वारा 69 किलो ग्राम केटीगिरी में 340 कि.ग्रा. पावरलिफ्टिंग कर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पद्क विजेता रही।

Gold medal छत्तीसगढ़ वापस आने पर डी.जी.पी. छत्तीसगढ़ अशोक जुनेजा द्वारा अंजू सिंह को बधाई एवं शुभकामना दी गई उसके बाद आज दिनांक 02.12.2022 को गोल्ड मेडल जीत कर वापस अपने यूनिट राजनांदगांव आने पर एवं छत्तीसगढ़ पुलिस का मान बढ़ाने हेतु पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा अंजू सिंह को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सम्मानित किया साथ ही उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये बधाई दी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री लखन पटले एवं प्रभारी महिला प्रकोष्ट राजनांदगांव सउनि. नंदनी ठाकुर उपस्थ्ति रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU