Eco Tourism : इको टूरिज्म रिसॉर्ट निर्माण से बस्तर को मिलेगी नई पहचान : कश्यप

Eco Tourism :

Eco Tourism :  इको टूरिज्म रिसॉर्ट निर्माण से बस्तर को मिलेगी नई पहचान : कश्यप

 

Eco Tourism :  जगदलपुर !   छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन , जलसंसाधन , कौशल विकास , संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने शनिवार को बस्तर जिले के सालेमेटा में स्थित कोसारटेडा बांध में इको टूरिज्म रिसॉर्ट निर्माण की आधारशिला रखी।


इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए  कश्यप ने कहा कि तीन करोड़ पचास लाख की लागत से बनने वाले इस रिसॉर्ट से इस क्षेत्र सहित पूरे बस्तर जिले को एक नई पहचान मिलेगी।


कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य हमने बनाया है, कोसारटेडा बांध का निर्माण हमारी सरकार ने किया और अब इस बांध में टूरिज्म रिसॉर्ट का निर्माण भी हम ही कर रहे हैं इसलिए हम कहते हैं हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे।


Eco Tourism :  कश्यप ने कहा कि बनियागांव में जनता की मांग पर स्टॉप डैम स्वीकृत कराया और आज उसका भूमिपूजन कर रहे हैं। स्टॉप डैम निर्माण से स्थानीय लोगों की समस्या का निदान होगा।

Olympic Wrestling : सरकारी तंत्र की साजिश का शिकार विनेश फोगाट को लेकर छिड़ गई नई सियासत


कश्यप ने कहा कि पिछले पांच सालों में इस क्षेत्र का विकास थम सा गया था लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद अब विकास कार्यों में तेजी आएगी और जनता को विकास कार्यों के माध्यम से और अधिक सुविधाएं मिलेंगी।