पूर्वी अफगानिस्तान में पाकिस्तान सीमा के पास रविवार देर रात आए शक्तिशाली भूकंप ने तबाही मचा दी।
रिक्टर स्केल पर 6.0 तीव्रता वाले इस भूकंप ने कुनार प्रांत के
कई कस्बों को बुरी तरह प्रभावित किया। अब तक कम से कम 250 लोगों की मौत हो चुकी है,
जबकि 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
मृतकों और घायलों की संख्या में और बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र नंगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर से करीब 27 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व में था और यह महज आठ किलोमीटर की गहराई में आया। कम गहराई वाले भूकंप आमतौर पर अधिक तबाही मचाते हैं।
कुनार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि नूर गुल, सोकी, वातपुर, मनोगी और चापादारे जिलों में सबसे अधिक नुकसान हुआ है।

कई गांव पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं। जन स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता शराफत जमान ने कहा,
“बचाव अभियान अभी भी जारी है। मृतकों और घायलों के आंकड़े लगातार बदल रहे हैं।”
कुनार, नंगरहार और राजधानी काबुल से चिकित्सा दल मौके पर पहुंच चुके हैं। राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाई जा रही है।