रायपुर। राजधानी रायपुर में रेलवे स्टेशन चौक के पास शनिवार को मामूली विवाद के दौरान दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना सामने आई है। ई-रिक्शा चालक ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को लोकेश वर्मा अपनी पत्नी के साथ खमतराई जा रहा था। रेलवे स्टेशन चौक स्थित रंजीत होटल के पास एक ई-रिक्शा ने उन्हें ओवरटेक किया। इस पर लोकेश ने ई-रिक्शा चालक को वाहन सावधानीपूर्वक चलाने की सलाह दी, जिससे दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
विवाद बढ़ने पर ई-रिक्शा चालक हेमंत निषाद ने गुस्से में धारदार हथियार से लोकेश पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। हमले में लोकेश की पीठ और कंधे में चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों के अनुसार घायल की हालत फिलहाल स्थिर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना गंज पुलिस की टीम ने आरोपी की पहचान कर उसकी ई-रिक्शा के साथ घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।