:रमेश गुप्ता:
दुर्ग: जिले की एन्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और विशेष टीम ने
बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों से 303 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए,
जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 70 लाख रुपये है।
बरामद मोबाइलों का पता सी.आई.आर. (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के
माध्यम से लगाया गया और अब उन्हें उनके असली मालिकों को वापस सौंपने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

ऐसे चला अभियान
- जिले के थानों में लगातार मोबाइल गुमने की रिपोर्ट दर्ज हो रही थीं।
- पुलिस ने अलग-अलग अनुविभागों से बल जुटाकर एक विशेष टीम का गठन किया।
- अभियान के तहत दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा और रायपुर में मोबाइल खोजे गए।
- बरामद मोबाइलों को विधिवत एसीसीयू कार्यालय सेक्टर 3 से वितरित किया जा रहा है।

विशेष टीम के सदस्य
- आरक्षक मोहम्मद फारुख खान (थाना धमधा)
- आरक्षक वसीम खान (चौकी जेवरा सिरसा)
- आरक्षक नारायण ठाकुर (थाना नेवई)
- आरक्षक जीत यादव (थाना आर. जांमगांव)
- विश्वजीत सिंह (भिलाई भट्ठी)
- आरक्षक भागवत प्रसाद (थाना छावनी)
मालिक कैसे प्राप्त करें अपना मोबाइल?
संबंधित मोबाइल स्वामी अपने दस्तावेजों के साथ एन्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट कार्यालय, सेक्टर 3 से अपना मोबाइल प्राप्त कर सकते हैं।