:रमेश गुप्ता:
दुर्ग:नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे महाअभियान के तहत दुर्ग पुलिस ने एक बड़े नशा तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई है। आरोपी के पास से भारी मात्रा में नशीली दवा और सिरप बरामद किए गए हैं।
आईजी दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के निर्देशन और एसएसपी विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने 16 सितंबर 2025 को यह कार्रवाई की।

एडिशनल एसपी अभिषेक कुमार झा ने पत्रकार वार्ता लेकर पूरे मामले का खुलासा किया है l प्रदीप्ति नगर, बंशी बिहार, बोरसी में पुलिस ने पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के मामलों में आरोपी रह चुके वैभव खंडेलवाल (30 वर्ष) को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह प्रतिबंधित नशीली गोलियां और सिरप बिना पंजीकृत चिकित्सक के पर्चे के बेचता है। एडिशनल एसपी ने बताया कि मोबाइल में जिनको जिनको माल सप्लाई करता था उनका डिटेल निकल जा रहा है उसके बाद उनकी पर भी कार्रवाई की जाएगी.
आरोपी ने ‘वैभव फार्मासिटिकल’ के नाम से फर्जी लाइसेंस बनाकर जीएसटी नंबर लेकर सीधे दवा निर्माता कंपनियों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘इंडिया मार्ट’ से नशे में उपयोग होने वाली प्रतिबंधित दवाएं मंगाकर बेचने का खुलासा किया। भुगतान भी ई-अकाउंट के माध्यम से किया जाता था।
जब्ती
आरोपी के कब्जे से
- 17,208 नशीली टैबलेट्स
- 12 नग सिरप
- 1 मोबाइल फोन (वनप्लस)
बरामद किया गया।
इस मामले में अपराध क्रमांक 326/2025 धारा 8, 22 (ग), 27 (कै) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी को 17 सितंबर 2025 को गिरफ्तार कर सीजेएम न्यायालय दुर्ग में पेश किया गया।
आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड
- थाना मोहन नगर अपराध क्रमांक 30/2017 – धारा 294, 506, 323, 34 भादवि
- थाना मोहन नगर अपराध क्रमांक 241/2022 – धारा 22, 27 (क) एनडीपीएस एक्ट
- थाना मोहन नगर अपराध क्रमांक 520/2023 – धारा 6/22 (ग)/27 (ए) एनडीपीएस एक्ट
- थाना दुर्ग अपराध क्रमांक 699/2019 – धारा 429 भादवि
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी के पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।