Durg Police Breaking : नशाखोरी से बढते अपराधो पर अंकुश लगाने दुर्ग पुलिस के द्वारा लगातार नशे के खिलाफ जागरूकता का प्रयास
Durg Police Breaking : दुर्ग ! मोहन नगर दुर्ग के नेतृत्व में नशाखोरी से बढते अपराधो पर अंकुश लगाने एवं लोगो मे नशे के खिलाफ जागरूकता लाने लगातार प्रयास किया जा रहा है।
इसी क्रम में 12. अगस्त दिन सोमवार को थाना मोहन नगर क्षेत्र के ग्रीन चौक मे चिराग जैन नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, सतीश.ठाकुर ट्राफिक डीएसपी दुर्ग, नवी मोनिका पाण्डेय थाना प्रभारी थाना मोहन नगर.डॉ. अजय.गुप्ता कल्याणी नशा मुक्ति केन्द्र से अजय कल्याणी, राजकुमार नारायणी पार्षद मोहन नगर क्षेत्र उपस्थित होकर लोगो को नशा के कारण बढते अपराध एवं नशाखोरी से स्वास्थ्य मे पडने वाले दुष्प्रभाव को लोगो की बीच जाकर जानकारी प्रदान किया गया ।
Durg Police Breaking : चिराग जैन नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने बताया कि नशा के कारण बडे बडे अपराध हो रहे है जिसे रोकने मे पुलिस के.साथ साथ आमजन की विशेष भूमिका होती है आप अपने आसपास नशाखोरी को रोकेंगे तो निश्चित ही अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है नशाखोरी के खिलाफ दुर्ग पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है ।
सतीश ठाकुर ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि नशा कर वाहन चलाने से अपने तथा आमजन के जीवन को खतरा बना रहता है इसलिए नशा कर वाहन ने चलाने एवं नशा से दूर रहने की बात कही । इसी क्रम मे थाना प्रभारी थाना मोहन नगर नवी मोनिका पाण्डेय ने बताया कि महिलाये परिवार की स्तम्भ होती है आप जागरूक होकर नशा करने वाले लोगो कोसमझाए एवं पुलिस को सहयोग करते हुए नशा मुक्त समाज बनाने की अपील की ।
Durg Police Breaking : डॉ अजय.गुप्ता द्वारा नशा से मानव जीवन मे होने वाली गंभीर बीमारियो के बारे मे बताया कि नशा करने से.विभिन्न प्रकार की बीमारिया होती है जिससे नशा न करके बचा जा सकता है । पार्षद राजकुमार नारायणी ने लोगो से अपील किया कि नशा से दूर रह कर ही एक शांति पूर्ण माहौल की.स्थापना की जा सकती है।
उक्त कार्यक्रम मे लगभग 100 लोगो को नशा से होने वाले दुष्प्रभाव कीजानकारी एवं नशा से दूर रहने की अपील किया जाकर नशा मुक्ति की शपथ दिलाया गया ।