दुर्ग पुलिस ने साइबर फ्रॉड में म्यूल खातों का उपयोग करने वाले आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार

दुर्ग। साइबर ठगी के मामलों में दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ठगों को अपने बैंक खाते किराए पर देने वाले आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी भिलाई के खुर्शीपार, सुपेला, सेक्टर-4 तथा दुर्ग क्षेत्र के रहने वाले हैं।

जांच में सामने आया कि इन सभी ने भिलाई के सुपेला स्थित बंधन बैंक की शाखा में खाते खुलवाए थे और इन्हें म्यूल खातों के रूप में साइबर ठगों को किराए पर दे दिया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय के समन्वय पोर्टल से इन खातों के म्यूल खाता होने का अलर्ट प्राप्त हुआ। इन खातों में साइबर धोखाधड़ी से प्राप्त कुल एक करोड़ 20 लाख 57 हजार रुपये जमा कराए गए तथा इनका लेन-देन भी किया गया।

अलर्ट मिलते ही दुर्ग पुलिस की साइबर टीम ने संबंधित सभी 27 खातों को होल्ड करवाया और खाताधारकों के खिलाफ भादवि की धारा 420, 467, 468, 471 तथा आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में सुपेला रावणभाठा निवासी रंजीत महानंद, खुर्शीपार निवासी प्रमिला जंघेल, सेक्टर-32 निवासी आकाश राव, रिसाली सेक्टर निवासी विपिन कुमार सिरसाम, सेक्टर-5 निवासी मानवी बेरी, जुनवानी निवासी आशीष गुप्ता, कोहका निवासी पिंकी कुर्रे तथा सुपेला निवासी रमाकांत बंसोड़ शामिल हैं।

पुलिस ने इनसे पूछताछ शुरू कर दी है और आगे की जांच जारी है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *