37 सीजी बटालियन एनसीसी दुर्ग का 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक लखोली में आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों से कुल 401 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।

कैंप कमांडेंट कर्नल निलेश चतुर्वेदी ने कैडेट्स को देशभक्ति, सेवा भाव और सशस्त्र सेनाओं में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने एनसीसी के आदर्श वाक्य ‘एकता और अनुशासन’ पर प्रकाश डालते हुए अनुशासन में रहकर लक्ष्यों को हासिल करने की सलाह दी। साथ ही जल संरक्षण और सामाजिक दायित्वों पर भी जोर दिया।
शिविर में कैडेट्स की तैयारी गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली, थल सेना कैंप, एसएसबी चयन, व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व क्षमता, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, ड्रिल, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसी गतिविधियों के माध्यम से कराई गई। शिविर का ढांचा सेना जैसी दिनचर्या पर आधारित रखा गया।
शिविर के दूसरे दिन, रायपुर ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी गुरजीत सिंह और टीम ने कैडेट्स को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का महत्व समझाया। उन्होंने हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचाव, मोबाइल फोन का वाहन चलाते समय उपयोग न करने और पैदल यात्रियों को प्राथमिकता देने जैसे नियमों का पालन करने का संदेश दिया।
उप शिविर सेनानी कर्नल प्रेमजीत, सूबेदार मेजर थानेश्वर गुरुंग, कैंप एजुटेंट ऑफिसर लेफ्टिनेंट संतोष यादव, लेफ्टिनेंट प्रशांत दुबे, फर्स्ट ऑफिसर पूनम सोंधी, फर्स्ट ऑफिसर सचिन शर्मा, और केके कोशिमा समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।