Durg Central Jail : संदिग्ध परिस्थितियों में हुए बन्दी की मौत की न्यायिक जांच करेंगे प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट

Durg Central Jail :

रमेश गुप्ता

Durg Central Jail : बन्दी की मौत की न्यायिक जांच करेंगे प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट

Durg Central Jail : भिलाई !  छत्तीसगढ़ के दुर्ग सेंट्रल जेल में गत शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में हुए बन्दी की मौत की न्यायिक जांच प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट करेंगे। मामला शुक्रवार का है जब गांजा तस्करी मामले में सजा काट रहे बंदी सुंदरजीत जाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

इस मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने पीएम हाउस में जमकर हंगामा किया। उन्होने पीएम हाउस का दरवाजा तक तोड़ दिया। जब सिपाही उन्हें रोकने के लिए पहुंचा उन्होंने उसके साथ धक्का मुक्की करते हुए उसकी पिटाई कर दी।


पद्मनाभपुर थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद ध्रुव ने बताया कि बंदी की मौत की सूचना दुर्ग सेंट्रल जेल से उन्हें मिली थी। बंदी सुंदरजीत जाल (26 वर्ष) सुपेला उडिय़ापारा का निवासी था। शुक्रवार की सुबह सवा छह बजे वह बिस्तर से उठा और अचानक उसकी तबियत खराब हो गई। जेल प्रबंधन उसे जिला अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पंचनामा करने के बाद उसे पीएम के लिए भेज दिया गया है।

Related News

Pitr paksh : कौआ श्राद्ध का भोजन ग्रहण कर लें तो पितरों की आत्मा को मिलती है शांति…..आइये जानें


Durg Central Jail :  परिजनों का जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप हैं। इसलिए इस मौत की जांच जेएमएफसी विवेक नेताम के नेतृत्व में उनकी टीम करेगी।

Related News