Durg-Bhilai Corporation Breaking : भिलाई की पाइप लाइन ठीक, अब दुर्ग में मरम्मत शुरू: दुर्ग-भिलाई निगम क्षेत्र में आज शाम नहीं आएगा पानी, 5 लाख लोग होंगे प्रभावित

Durg-Bhilai Corporation Breaking

रमेश गुप्ता

Durg-Bhilai Corporation Breaking :  भिलाई की पाइप लाइन ठीक, अब दुर्ग में मरम्मत शुरू: दुर्ग-भिलाई निगम क्षेत्र में आज शाम नहीं आएगा पानी, 5 लाख लोग होंगे प्रभावित

Durg-Bhilai Corporation Breaking :  भिलाई। दुर्ग, भिलाई और रिसाली नगर निगम क्षेत्र में आज की शाम पानी सप्लाई नहीं होगी। बिजली के पोल लगाए जाने के चलते भिलाई निगम क्षेत्र में पानी सप्लाई बाधित रहेगी। इससे करीब 5 लाख लोगों को परेशानी होगी।

दरअसल, भिलाई और रिसाली नगर निगम ने 29 सितंबर को जलापूर्ति बाधित रहने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब सिर्फ आज शाम ही पानी सप्लाई नहीं होगी। शिवनाथ नदी से इंटकवेल में पाइप लाइन लीकेज के कारण जलापूर्ति बाधित करने का आदेश जारी किया गया था।

Related News

दुर्ग निगम के पाइप लाइन में लीकेज

भिलाई के कमिश्नर बजरंग दुबे ने बताया कि उन्होंने इंजीनियर की टीम को मरम्मत के लिए भेजा था। वहां जाकर जब पाइप लाइन को खोदा गया तो पता चला कि जिस पाइप लाइन में लीकेज है, वह दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में पानी सप्लाई करने वाली पाइप लाइन है। इसके बाद इसकी जानकारी दुर्ग नगर निगम के आयुक्त लोकेश चंद्राकर को दे दी गई है।

शाम को पानी की सप्लाई बाधित रह सकती है

लोकेश चंद्राकर का कहना है कि उन्होंने सूचना मिलते ही इंजीनियर्स की टीम को वहां भेज दिया है। टीम मरम्मत का काम कर रही है। यह काम देर रात तक पूरा कर लिया जाएगा। दुर्ग कमिश्नर का कहना है कि मरम्मत के कार्य के चलते आज शाम को पानी की सप्लाई बाधित रह सकती है। रविवार सुबह से पानी अपने निर्धारित समय पर सभी घरों में आएगा।

भिलाई नगर निगम ने 2 दिन का लिया था शट डाउन

नगर पालिक निगम भिलाई के जलशोधन संयंत्र में शिवनाथ नदी से पानी लिया जाता है। इसकी पाइप लाइन पटेल चौक दुर्ग के पास बीएसएनएल आफिस के सामने लीकेज हो गई थी। वहां काफी अधिक मात्रा में पानी का रिसाव हो रहा है। इसको ठीक करने के लिए पूरे नगर निगम भिलाई क्षेत्र में शड डाउन करने का निर्णय लिया गया था।

Raipur Police Breaking : तेलीबांधा ओव्हरब्रीज के पास ग्राहक तलाश रहे लाखों के गांजा के साथ तीन तस्कर चढ़े रायपुर पुलिस के हत्थे

Durg-Bhilai Corporation Breaking :  इसके चलते सभी निगम वासियों को सूचना दी गई थी कि 29 सितम्बर को पानी की सप्लाई नहीं होगी। रिसाली नगर निगम में पानी भिलाई की पाइपलाइन से जाता है, इसलिए इस दौरान वहां भी पेयजल सप्लाई बाधित रहती, लेकिन अब यह समस्या नहीं होगी।

Related News