जगदलपुर। आज कांग्रेस नेता एवं नगर निगम के उपनेता प्रतिपक्ष वरिष्ठ पार्षद राजेश राय की संवेदनशीलता एवं सक्रियता से गंगानगर वार्ड क्रमांक 23 के साहेबदीन गुप्ता जो पेशे से हाटबाज़ार का धंधा करने वाले को तत्काल राशन कार्ड बनवा कर प्रदान किया गया। विदित हो की साहेबदीन गुप्ता कैंसर जैसी गंभीर रोग से पीड़ित हैं तथा राशनकार्ड नहीं होने के कारण उन्हें आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं मिल पा रहा था, जिस पर उन्होंने वरिष्ठ कोंग्रेस नेता,उपनेता नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद राजेश राय से मदद मांगी, इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए संवेदनशील पार्षद राजेश राय ने तत्काल उन्हें राशनकार्ड बनवा कर उपलब्ध कराया जिससे की उनका समुचित उपचार हो सके।साहेबदीन गुप्ता तथा उनके परिजनों सहित वार्डवासियों ने पार्षद राजेश राय का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।
उपनेता प्रतिपक्ष व पार्षद राजेश राय की त्वरित सक्रियता से केंसर पीड़ित को मिला तत्काल कार्ड
23
Nov