रायपुर। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान ‘दितवाह’ के प्रभाव से बस्तर संभाग के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है तथा बादल छाए रहेंगे। पूर्वी और दक्षिणी हवाओं के सक्रिय होने से नमी बढ़ेगी, जिससे ठंड बढ़ने की गति फिलहाल धीमी रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है, इसके बाद गिरावट दर्ज की जाएगी।
पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.8°C दुर्ग में तथा न्यूनतम तापमान 8.0°C अंबिकापुर में दर्ज किया गया।
स्वास्थ्य विभाग ने तापमान में अचानक उतार-चढ़ाव को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। हाइपोथर्मिया, सर्दी-जुकाम और वायरल फीवर का खतरा बढ़ सकता है। लोगों से अनावश्यक बाहर न निकलने, आवश्यक यात्रा पर ही घर से बाहर निकलने और पूरी तरह गर्म कपड़े पहनने की अपील की गई है।