:नवीन दुर्गम:
बीजापुर : विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी भैरमगढ़ डॉ. रमेश तिग्गा तथा बीपीएम भैरमगढ़ के मार्गदर्शन में चिरायु टीम भैरमगढ़ ने दिव्यांग बच्चों के पुनर्वास की दिशा में सराहनीय कदम बढ़ाते हुए दो बच्चों को निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान किए। लाभार्थियों को प्रत्यारोपण हेतु रामनाथ भीमसेन भवन, समता कॉलोनी, रायपुर ले जाया गया, जहाँ विशेषज्ञ टीम द्वारा परीक्षण के बाद उन्हें आवश्यक कृत्रिम अंग उपलब्ध कराए गए।

लाभान्वित बच्चे :
1. हेमंत कुमार कुहरामी (12 वर्ष)
पिता : श्री सुमन सिंह कुहरामी
निवासी : कोतरापाल, मटवाड़ा
विकलांगता : दाएं हाथ की विकलांगता
लाभ : कृत्रिम हाथ प्रत्यारोपण
2. दासाराम कवासी (13 वर्ष)
पिता : मंगलू कवासी
अस्थायी पता : पोटाकेबिन, भटवाड़ा
स्थायी पता : बड़ेकीलेपाल, बस्तर
विकलांगता : बायां पैर विकलांग
लाभ-कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण

यह पहल न केवल बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि उन्हें शिक्षा, समाज और सामान्य जीवन में सक्रिय भागीदारी हेतु नई उम्मीद भी प्रदान करती है। चिरायु टीम के समर्पित प्रयासों से बच्चों के जीवन में नए अवसरों की संभावना सशक्त हुई है।