drunk husband killed: 20 साल के प्रेम विवाह में शराब बनी काल…शराबी पति ने ले ली पत्नी की जान

:दिपेश रोहिला:

पत्थलगांव:  जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में शराब के नशे में एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. घटना ग्राम उबका के तेंदूपारा में 30 जून की शाम को घटी, जहां आरोपी जॉन केरकेट्टा (39) ने अपनी पत्नी  पूजा केरकेट्टा को डंडे से पीटकर और गला दबाकर मार डाला.

क्या हुआ था
– आरोपी पति शराब के नशे में घर लौटा और पत्नी से झगड़ा शुरू हो गया
– पत्नी ने उसके 1000 रुपये में से 500 रुपये शराब पर खर्च कर दिए थे, जिससे वह आगबबूला हो गया
– झगड़े के दौरान पत्नी ने डंडा उठा लिया, जिसे पति ने छीनकर उसके सिर पर वार कर दिया
– बेहोश होने के बाद भी पति ने उसका गला दबाकर उसकी जान ले ली

पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई
– मृतका के पिता की शिकायत पर बगीचा पुलिस ने मामला दर्ज किया
– आरोपी को जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया
– हत्या के हथियार (लकड़ी का डंडा) भी बरामद किया गया
– आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है