रायपुर में हाईवा बेकाबू: दुकानों को टक्कर, चालक शराब के नशे में पकड़ा गया

रायपुर के नवापारा में शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार हाईवा अचानक बेकाबू हो गया और सड़क किनारे कई दुकानों को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।幸र, कोई राहगीर या वाहन घायल नहीं हुआ, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। बताया जा रहा है कि हाईवा का चालक शराब के नशे में था।

घटना के दौरान हाईवा का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना खतरनाक था कि लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और आक्रोशित लोगों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन भी किया, जिससे यातायात कुछ समय के लिए बाधित हुआ।

इस घटना का CCTV भी सामने आया है।

पीड़ित व्यापारी सुमंत जो वार्ड-15, सोमवारी बाजार नवापारा में रहते हैं और महक फर्नीचर चलाते हैं, ने बताया कि हादसे के समय वे सिरपुर में तेरहवीं में थे। उनकी बेटी ने फोन पर बताया कि हाईवा नंबर CG 25 J 1668 का चालक तेज और लापरवाही से वाहन चला रहा था और दुकान के फर्नीचर पाटा, टेबल, कुर्सी, चौखट आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाईवा में रेत लोड थी।

पुलिस ने हाईवा जब्त कर चालक लाला यादव को हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

सुमंत जब घर लौटे, तो देखा कि न केवल फर्नीचर बुरी तरह टूट-फूट गया था, बल्कि दुकान के सामने बने कॉम्प्लेक्स का छज्जा भी हाईवा की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित कर स्थिति संभाली। फिलहाल हाईवा जब्त और चालक हिरासत में है, मामले की जांच जारी है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *