Drama Hindi Rang Manch अटल प्रेम की कहानी को दर्शाता है ‘आषाढ़ का एक दिन’, देखिये video

Drama Hindi Rang Manch

Drama Hindi Rang Manch नाटक आषाढ़ का एक दिन का मंचन

Drama Hindi Rang Manch

Drama Hindi Rang Manch रायपुर। रंग श्रृंखला नाट्य मंच एवं इम्पल्स एक्टिंग अकादमी की ओर से शनिवार को नाटक ‘आषाढ़ का एक दिन’ का मंचन किया गया। नाटक का निर्देशन हीरा मानिकपुरी ने किया। नाटक हिंदी रंग मंच के आधुनिक नाटककार मोहन राकेश के द्वारा रचित एक अनमोल कृति है। नाटक की पृष्टभूमि महाकवि कलिदास और उनका जीवन काल के इर्द गिर्द घूमता है| इसमें कालिदास को महान कवि बनने से पहले और उसके बाद जीवन कैसे रहा दर्शाया गया है। दूसरी ओर उसी केंद्र में खडी उसकी प्रेयसी मल्लिका है।

Drama Hindi Rang Manch बता दें की ये नाटक मल्लिका का कालिदास के लिए समर्पित होना और उसके लिए अपना पूरा जीवन ही निछावर करने की अटल प्रेम को दिखाता है। नाटक कवि कालिदास के ग्राम से शुरू होता है जहाँ उसकी प्रेयसी मल्लिका का घर है और मल्लिका की माँ अम्बिका है। इसमें दिखाया गया की कलिदास ने एक छोटे से गाँव में रह कर ही एक महा काव्य की रचना कर दी जिसका नाम ऋतुसंहार है , इस काव्य की ख्याति दूर दूर तक फ़ैल गई और उज्जैन के महाराज ने भी इसे बहुत पसंद किया और उन्होंने अपने अधिकारिओं को गाँव भेजा की जाओ और उस प्रतिभावान कवि को यहाँ आने का न्योता दो , हम उन्हें राजकवि का आसन देना चाहते है |

Drama Hindi Rang Manch अधिकारी गाँव में पहुँच कर ये बात उन्हें बताते है , किन्त कालिदास इस अवसर के लिए बहुत उदासीन हो जाता है और जाने से इंकार कर देता है , मल्लिका के घर में उसकी माँ बहुत परेशान है क्योकि कालिदास और मलिका को लेकर पुरे गाँव में चर्चा है उनके प्रेम से हर व्यक्ति परिचित है ,कालिदास मल्लिका से प्रेम तो करता है लेकिन किसी तरह के बंधन में नहीं बंधना चाहता है , और मल्लिका भी उसे कभी मजबूर नहीं करना चाहती , क्योकि वो उसे बाँध कर नहीं रखना चाहती , मल्लिका की माँ इसी बात से हमेशा चिंतित रहती है आखिर में जब कालीदास मलिका से मिलते हैं तो मलिका का एक बच्ची को देखते हैं इससे कालिदस के मुंह से निकलता है समय किसी का इंतजार नहीं करता।

कलाकार

मंच पर –
अंजू कुजूर, शैव्या सहारे, उमेश चौहान, धनराज साहू , सत्यम जंघेल, प्रियांशु शर्मा, मनीषा साहू, विवेक निर्मल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU