Collector Mahasamundसेजेस विद्यालय में छात्रों के हितार्थ 6 से 20 मई तक समर केम्प का आयोजन

Collector Mahasamund

Collector Mahasamund समर कैंप छात्रों के बौद्धिक,कलात्मक व साहसिक कौशल को मिलेगा बढ़ावा 

Collector Mahasamund सरायपाली :- कलेक्टर महासमुन्द के पहल पर जिलेभर में आगामी 6 से 20 मई तक समस्त सजेस विद्यालयो में समर कैंप लगाया जा रहा है इसी कार्यक्रम के तहत सरायपाली के सेजेस विद्यालय में निम्नलिखित गतिविधियों/विधाओं को क्रियान्वित किया जा ।

 

कलेक्टर एवम जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद द्वारा समर कैंप के उद्देश्य तथा आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी एवम दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जिसका मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को अध्ययन के प्रति लगाव एवं जुड़ाव बनाए रखने के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उनकी रुचि में बढ़ोतरी करना। अवकाश के दौरान ज्यादातर बच्चे मोबाइल पर व्यस्त रहते हैं इसलिए उन्हें कुछ घंटे के लिए यदि विद्यालय में बिताए और कुछ अन्य गतिविधियों में भाग लें तो उनका रुचि अध्ययन के प्रति बढ़ेगा तो वहीं कलात्मक प्रतिभा और उनके साहसिक कौशल को बढ़ाने में मदद मिलेगी ।

Collector Mahasamund कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी पालकों से अनुरोध करते हुवे कहा है कि छात्र-छात्राओं को कम से कम 2 घंटे के लिए विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें एवं भागीदारी अवश्य निभाएं। साथ ही बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को करने एवं सीखने के लिए स्वतंत्रता प्रदान करने में भी सहयोग करें ।

 

Hydration गर्मियों में शरीर को भरपूर हाइड्रेशन और ठंडक दे सकते हैं तरबूज के ये 5 पेय

इस 15 दिवसीय समर कैंप में हमारे द्वारा विद्यालय में निम्नलिखित गतिविधियों/विधाओं को क्रियान्वित किए जाएंगे जिनमे भाषाई कौशल विकास (हिंदी संस्कृत अंग्रेजी) , व्यक्तित्व विकास , गीत ,कहानी , नृत्य ,वैदिक गणित ,चित्रकला ,ओरिगेम, लीफ आर्ट , हैंड क्राफ्ट, क्ले आर्ट , योग , पीटी ,जुम्मा व कोडिंग/डिकोडिंग जैसे विधाओं व कलाओं की जानकारी दी जायेगी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU