जांजगीर-चांपा। करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत सोमवार को जांजगीर पहुंचे और सात दिसंबर को रायपुर में आयोजित होने वाली महापंचायत के लिए सर्व क्षत्रिय समाज को आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि यह महापंचायत क्षत्रिय स्वाभिमान और नारी अस्मिता के मुद्दों पर केंद्रित होगी।
डॉ. शेखावत ने कहा कि तोमर बंधु प्रकरण की जांच प्रक्रिया में करनी सेना हस्तक्षेप नहीं करेगी। मामले की जांच न्यायालय और संबंधित एजेंसियों पर छोड़ दी गई है तथा जो भी निर्णय आएगा, उसका सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस के कुछ जवानों द्वारा मानवाधिकार उल्लंघन और महिलाओं के अपमान के आरोप गंभीर हैं। इसी मुद्दे पर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर महापंचायत आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सहित देशभर से क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि शामिल होंगे।