:रामनारायण गौतम:
सक्ती : विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने उत्तर कुमार सिंह को
श्रद्धांजलि दी. उन्होने शोक संतप्त परिवार को ढांढस भी बंधाया.

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत सोमवार को दिवंगत उत्तर कुमार सिंह बनाफर के निवास पहुंचे और उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. डॉ महंत ने स्वर्गीय उत्तर कुमार सिंह के शोक संतृप्त परिजन से भेंट करते हुए कहा कि, वे एक सच्चे समाज सेवक के रूप में हमेशा याद किये जायेंगे. वे समाज सेवा में रहते हुए एक अच्छे समाज सेवक भी थे, उनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यो से वे अपनी अमिट छाप छोड़ गए हैं. ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें, और भगवान परिजनों को शक्ति प्रदान करें।”

इस दौरान श्री महंत के साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष रश्मि गबेल, त्रिलोकचंद जायसवाल , गिरधर जायसवाल, उपेंद्र अग्रवाल , पींटू ठाकुर,नरेश गेवाडीन , घनश्याम पांडे बलरामपांडे महबूब खान साधेश्वर गबेल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.