चित्रकूट/सतना, 18 जनवरी 2026
मध्य प्रदेश के चित्रकूट जिले में कुशवाहा बस्ती (कोतवाली क्षेत्र, सीतापुर चौकी अंतर्गत) में बड़ी संख्या में बंदर मृत पाए गए हैं। भगवान हनुमान जी के स्वरूप माने जाने वाले बंदरों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है।
स्थानीय लोगों का दावा है कि करीब आधा सौ बंदर मारे गए हैं, जबकि पुलिस का प्रारंभिक अनुमान 20 से 25 मृत बंदरों का है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग ने सभी मृत बंदरों के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है और मौत के सटीक कारणों की जांच कर रही है।
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि बंदरों की मौत बिजली के करंट से हुई हो सकती है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की खंगाल रही है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।
मौके पर मौजूद लोगों ने मृत बंदरों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिससे मामला और चर्चा में आ गया है। वन विभाग और पुलिस दोनों ही जांच को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं।