Dowry दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

Dowry

Dowry दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

Dowry सक्ती। थाना हसौद दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार थाना हसौद क्षेत्रांतर्गत पीड़िता थाना हसीद थाना हसौद उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि मेरी विवाह दिनांक 01/07/2021 को सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार अग्नि के समझ सात फेरे वेदव्यास नारायण साहू साकिन नरियरा वाले के साथ ग्राम पिरदा में सम्पन्न हुआ था ।

Dowry शादी में मेरे मा बाप अपनी शिक्त अनुसार दान दहेज में टीवी कूलर , आलमारी , फ्रीज टी.वी. एल.सी.डी. शोफा दीवान एवं अन्य दैनिक आवश्यकता की चीजे दान दहेज में दिये थे । शादी के एक सप्ताह बाद मेरे पति बेदव्यास नारायण साहू , मेरे ससुर खेमलाल साहू , मेरी सास महतरीन बाई , डेढ़ सास ज्ञान साहू , श्याम साहू , लक्ष्मी एवं गीता साह सभी एक राय होकर दहेज में मोटर सायकल नहीं लायी है कहते थे !

मेरा पति मारपीट करता था तथा मेरी सास एवं ननंद मुझे भर पेट खाना नहीं देते अपने मायके से मोटर सायकल लाने तथा एक एकड़ जमीन की मेरे पति अपने नाम में लिखाने के लिये मारपीट कर प्रताड़ित किये है कि प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर थाना हसौद में अपराध क ० 113 / 2022 धारा 294 , 506,323,498,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है एवं पूर्व में प्रकरण आरोपी 01. खेमलाल साहू 02  महेतरीन बाई साहू 03  ज्ञानबाई साहू 04 लक्ष्मीबाई साहू , 05 श्याम बाई साहू दिनांक 04.08 2022 को गिरफ्तारी की गई थी एवं आरोपी बेदव्यास नारायण साहू पिता खेमलाल साहू उम्र साल साकिन नरियरा फरार था जो महिला संबंधी मामले की गंभीरता को देखते हुये  पुलिस अधीक्षक एम ० आर ० अहीरे  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  गायत्री सिंह ( रापुसे ) एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) चन्द्रपुर / डमरा बी . एस . खुण्टिया के द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देश देने पर उनके मार्गदर्शन में दिनांक 05.11.2022 को गिरफ्तार किया गया है ।

Dowry उक्त मामले की कार्यवाही में उप निरीक्षक नवीन पटेल , आर ० मिरीश साहू , घनश्याम टण्डन , बृजमोहन नेताम , मनोज कोशले का विशेष योगदान रहा है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU