DJ Dance Competition राज्यस्तरीय भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता में स्वरागनी, युगल कौशल एवं लक्ष्मी, एकल निरंजना देवांगन रही प्रथम

DJ Dance Competition

DJ Dance Competition राज्यस्तरीय भव्य डीजे सामूहिक डांस प्रतियोगिता 

DJ Dance Competition चारामा। ग्राम पंचायत खरथा में कर्मचारी संघ, उमंग युवा मंडल, राजीव युवा मितान क्लब के संयुक्त तत्वाधान में देवउठनी के अवसर पर राज्यस्तरीय रात्रकालिन भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सत्तार खान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, सरपंच पुष्पा जुर्री, कुंवरसिंह जुर्री उपसरपंच, मुरली कुंजाम ग्राम पटेल, सहदेव निषाद, जोहन साहू, बली साहू, पंचगण एवं समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया।

DJ Dance Competition जिसमें प्रदेश भर के 53 टीमों ने भाग लिया, कलाकार द्वारा रातभर छत्तीसगढ़ी संस्कृति, परंपरा, सुवा, पंथी, कर्मा, ददरिया, आदिवासी नृत्य, देश भक्ति, हास्य व्यंग से दर्शकों को हंसाने गुदगुदाने का प्रयास किया, साथ ही पेड़ लगाओ- पर्यावरण बचाव, बेटी बचाव- बेटी पढ़ाओ, जल-जंगल- जमीन बचाव, हसदेव अरण्य बचाने का संदेश भी कलाकारों द्वारा प्रेषित किया। कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से शुरू होकर अगले दिन दोपहर 12 बजे तक चला।

DJ Dance Competition जिसमे सामूहिक नृत्य प्रथम स्वरागनी डांस ग्रुप रतनपुर 7001 रुपए कर्मचारी संघ द्वारा, द्वितीय हरदी के चिन्हा पिथौरा 5501 रुपए समस्त ग्रामवासी द्वारा, तृतीय भोला डांस ग्रुप रायगढ़ 4001 रुपए स्व. रोशन नरेटी के स्मृति में टॉप जोन द्वारा, चतुर्थ अमर ज्योति डांस ग्रुप कांचना नवागांव 2501 रुपए राजीव युवा मितान क्लब द्वारा, पंचम एच बॉय डांस ग्रुप रायपुर 1201 रुपए सन्नी कुंजाम द्वारा, युगल नृत्य में प्रथम कौशल एवं लक्ष्मी पटेवा महासमुंद 4001 रुपए रजत चतुर्वेदी द्वारा, द्वितीय पवन एवं हिना रायपुर 3001 रुपए डीगेश्वर ध्रुव प्रधान अध्यापक द्वारा, तृतीय विक्की एवं नेहा आरंग 2001 रुपए हरवंश नाग द्वारा, चतुर्थ ईशा एवं सोनी तेंदूकोना बागबाहरा 1001 रुपए राजीव युवा मितान क्लब द्वारा, पंचम संजना एवं सुमन चारामा 501 रुपए हरीश संघोरियां द्वारा, एकल नृत्य में प्रथम निरंजना देवांगन राजनांदगांव 2501 रुपए शेषनारायण नेताम द्वारा, द्वितीय जीवन साहू (झलप) महासमुंद 2001 रुपए शंभू साहू द्वारा, तृतीय संतोषी मेहर उड़ीसा 1501 रुपए स्व. तुलसी राम जुर्री के स्मृति में अनुसूईया कुंजाम द्वारा, चतुर्थ संगीता कोस्वे धनतुलसी कांकेर 1,001 रुपए हरीश संघोरिया द्वारा , पंचम अंजली दीवान ग्रुप रायपुर को 501 रुपए हरीश संघोरिया द्वारा प्रशस्ति पत्र के साथ ईनाम राशि प्रदान किया गया।

DJ Dance Competition इस कार्यक्रम के निर्णायक शंभू साहू, दीनबंधु मंडावी, गजेंद्र साहू थे। कार्यक्रम में आयोजक द्वारा विशेष सम्मान दिया गया, जिसमें सेवानिवृत कर्मचारी-अधिकारी देवघर कुंजाम, अंजोरसिंग नेताम, हरेसिंग नेताम, शिवप्रसाद नेताम, अजीत सोम, कबीर साहू, हिरसिंग नेताम, राजकुमार मरकाम, सुनहेर निषाद, शिवलाल नरेटी, गोविंद कुंजाम, ग्राम कोटवार निर्मल बघेल, दाई कचरा साहू, स्वास्थ्य कर्मचारी कौशल जुर्री को श्रीफल साल, स्मृति चिन्ह के साथ का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उमंग युवा मंडल के अध्यक्ष योगी जुर्री, उपाध्यक्ष गुलशन निषाद, सचिव असवन कुंजाम, कोषाध्यक्ष रूपेश साहू, सलाहकार पप्पू नेताम, खेमलाल साहू, तरुण नाग, राकेश जुर्री, तनुज नाग बीरेंद्र बढ़ाई, भूपेंद्र नाग, सुजय निषाद, अभिषेक कुंजाम आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU