डोंगरगढ़। कानून व्यवस्था सुधारने की कोशिशों के बावजूद डोंगरगढ़ पुलिस की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। थाना डोंगरगढ़ में पदस्थ प्रधान आरक्षक राणा प्रसन्न गजभिए और आरक्षक गौरव सेंडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में रात गस्त के दौरान पुलिस वाहन में सवार दोनों अधिकारी नशे की हालत में युवकों के साथ दुर्व्यवहार करते दिखाई दे रहे हैं। मामला सामने आते ही जिले की नई पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को लाइन अटैच कर दिया है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हलचल मच गई है।
डोंगरगढ़ में पिछले कई महीनों से सुस्त पुलिसिंग के चलते अपराधों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। शराब, सट्टा, अवैध कारोबार, चाकूबाजी, गैंगवार, चोरी और लूट जैसी घटनाएं आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई हैं। हालांकि जिले की कमान संभालने के बाद SP अंकिता शर्मा ने सख्त रुख अपनाते हुए अपराधियों में खौफ पैदा किया है, जिससे खुले आम होने वाले अपराधों पर कुछ हद तक रोक भी लगी है, लेकिन निचले स्तर की कमजोर पुलिसिंग अभी भी कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनी हुई है।
वायरल वीडियो ने संकेत दिया है कि कप्तान की सख्ती के बावजूद विभाग के भीतर कुछ कर्मचारी अपनी हरकतों से पुलिस की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि प्रारंभिक कार्रवाई के बाद और किन जिम्मेदारों पर विभागीय शिकंजा कसता है।