:रमेश गुप्ता:
दुर्ग : जिले के थाना नंदिनी नगर क्षेत्र के ग्राम गोड़ी में हुई बुजुर्ग
महिला की हत्या का पुलिस ने सिर्फ 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है।
इस सनसनीखेज वारदात में बहू ने ही अपनी दादी सास
की हत्या की थी। मामूली घरेलू विवाद इस जघन्य अपराध की वजह बना।
मामला 16 अक्टूबर 2025 का है। ग्राम गोड़ी निवासी सुरेंद्र वर्मा ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी मां उर्मिला वर्मा घर पर अपनी बहू रोशनी वर्मा के साथ थीं, जबकि बाकी परिवार के सदस्य काम पर गए हुए थे। कुछ देर बाद पड़ोसी ने फोन पर घर में घटना की जानकारी दी। जब सुरेंद्र घर पहुंचा, तो उसकी मां बेडरूम में खून से लथपथ हालत में मृत पड़ी मिलीं। उनके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे।
इस रिपोर्ट पर थाना नंदिनी नगर में अपराध क्रमांक 261/2025, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर बहू रोशनी वर्मा (आयु 21 वर्ष) से पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपिया ने बताया कि दादी सास उर्मिला वर्मा खाना बनाने को लेकर अक्सर उसे ताने देती थीं और उसके हाथ का खाना खाने से इनकार करती थीं। इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर रोशनी ने घर में रखे लोहे के हथौड़े से सिर पर वार कर दिया, जिससे उर्मिला वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपिया की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का हथौड़ा बरामद कर जब्त कर लिया है। आरोपी रोशनी वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह मामला एक मामूली पारिवारिक विवाद से उपजा गंभीर अपराध है, जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुए कम समय में सुलझा लिया गया है।