DMF Fund डीएमएफ फंड से खरीदी के मामले में बड़ी गड़बड़ी

DMF Fund

DMF Fund  सवा लाख की कीमत वाले मेट को 4.80 की दर से 46 पंचायतों पर थोपा

DMF Fund
DMF Fund डीएमएफ फंड से खरीदी के मामले में बड़ी गड़बड़ी

DMF Fund कोरबा । डीएमएफ फंड से खरीदी के मामले में एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। कटघोरा के 46 ग्राम पंचायतों में कबड्डी मेट की सप्लाई हुई है। एक मेट 4.80 लाख रुपए की दर से खरीदा गया है। जबकि मार्केट में इसकी कीमत डेढ़ लाख से अधिक नहीं है।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

DMF Fund  जिला खनिज न्यास मद से करोड़ों की खरीदी में जमकर मनमानी चल रही है। ग्राम पंचायतों को चार महीने पहले कबड्डी मेट की सप्लाई डीएमएफ से हुई है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि ग्राम पंचायतों ने कभी भी कबड्डी मेट का प्रस्ताव नहीं दिया।

DMF Fund न ही जनपद पंचायत ने कभी भी जरुरत बताई जिससे खरीदा जा सके। बिना किसी प्रस्ताव के खनिज न्यास मद से करोड़ों की खरीदी कर दी गई। ग्राम पंचायतों को तब पता चला जब सप्लायर समान पहुंचाने आया। सरपंच.सचिव भी हतप्रभ रह गए। उच्चाधिकारियों का दबाव था इसलिए बिना किसी सवाल के सरपंच.सचिवों ने इसे रख लिखा।

DMF Fund
DMF Fund डीएमएफ फंड से खरीदी के मामले में बड़ी गड़बड़ी

DMF Fund जिला खनिज न्यास मद के अधिकारी अब बहानेबाजी में लग गए। अफसरों का दावा है कि राजीव मितान क्लब के लिए ग्राम पंचायतों के लिए खरीदी की जा रही है। ताकि आने वाले दिनों में खेल को बढ़ावा मिल सके।

DMF Fund सवाल उठता है कि अब तक जिले में एक भी क्लब का गठन नहीं हुआ है। बिना क्लब के अनुमोदन के आखिर लाखों की सामग्री ग्राम पंचायतों को क्यों दी जा रही है। सवाल इसलिए भी उठना लाजिमी है क्योंकि क्लब किसी भी खेल सामग्री की मांग कर सकता है, जरुरी नहीं है कि कबड्डी के लिए वह मांग करे। इधर सरपंचों को पता ही नहीं है कि इस कबड्डी मेट का करना क्या है।

DMF Fund
DMF Fund डीएमएफ फंड से खरीदी के मामले में बड़ी गड़बड़ी

Raipur Anupam Garden : युवक के हाथ से मोबाइल छीनकर भागे बाइक सवार

ग्राम पंचायतों को एक कागज में हस्ताक्षर कर सप्लाई कर दी गई थी। अब सरपंच जनपद पंचायत से पूछ रहे हैं कि किस तरह से उपयोग करना है। किसी को बताया ही नहीं गया है। इसलिए चटाई की तरह ग्राम पंचायत इसका उपयोग कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU