Raipur Anupam Garden : युवक के हाथ से मोबाइल छीनकर भागे बाइक सवार

Raipur Anupam Garden : रायपुर ! रायपुर जीई रोड अनुपम गार्डन के पास बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने एक युवक के हाथ से मोबाइल छीनकर भाग निकले।
Raipur Anupam Garden : प्रार्थी की शिकायत पर सरस्वती नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
Raipur Anupam Garden : मिली जानकारी के अनुसार पटेलपारा प्रोफेसर कालोनी निवासी प्रार्थी अजय सिंह कुश्वाहा 24 वर्ष ने थाने में शिकायत किया कि वह अपनी सायकिल से जा रहा था।

Raipur Anupam Garden : तभी अनुपम गार्डन के पास बाइक सवार तीन युवक पीछे से आए और प्रार्थी के हाथ से मोबाइल छीनकर भाग निकले।
Raipur crime news : युवक पर हथौड़ा से हमला कर लूट
Raipur Anupam Garden : लूटे गए मोबाइल की कीमत 20 हजार रुपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर सरस्वती नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
