District Sakti : जिला सक्ती कार्यालय में आयोजित की गई भाजपा की कामकाजी बैठक

District Sakti

District Sakti : जिला सक्ती कार्यालय में आयोजित की गई भाजपा की कामकाजी बैठक

District Sakti सक्ती !  भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय सक्ती में  कार्यकारिणी की कामकाजी बैठक हुआ जिसमें प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा की अध्यक्षता एवम संभाग प्रभारी किरण देव के आतिथ्य में जिला प्रभारी गुरपाल सिंह भल्ला विधानसभा प्रभारी विकास केडिया की उपस्थिति में आज की कामकाजी बैठक जिला कार्यालय में आयोजित की गई !

दूसरा बैठक मंडल स्तरीय बैठक भी संभाग प्रभारी ने ली भारतीय जनता पार्टी का कामकाजी बैठक में बस्तर से आए छत्तीसगढ़ प्रदेश के बिलासपुर संभाग प्रभारी किरण देव ने कहां की छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार के द्वारा गौठान के नाम पर 1300 सौ करोड़ का दुरुपयोग करके भारी भ्रष्टाचार किया गया है !

प्रत्येक गौठान में लगभग 19 लाख खर्च की बात करने वाले भूपेश बघेल बताए की आपके गांव के गोठान में 19 लाख लायक काम हुए हैं यह भी उन्होंने सवाल किया कि गोठान के नाम पर ग्राम पंचायतों के पैसों को जबरन गौठान में नहीं लगाया गया क्या सरपंच उधारी में नहीं फंसे इन सारे सवालों को इन सभी विषयों पर भूपेश बघेल से सवाल किया गया गौठान समिति को नियमानुसार चुनाव करके ग्रामीण स्तर पर नहीं बनाया गया है जिसको कांग्रेसी नेताओं के द्वारा बगैर चुनाव के गठन पर कब्जा कर लिया है !

भारत सरकार के मनरेगा स्वच्छ भारत मिशन 14वां वित्त 15 वा वित्त डी एम एफ जैसे योजनाओं का गांव के विकास के लिए राशि भेजी थी उसका गौठान के नाम पर भारी भ्रष्टाचार किया गया प्रत्येक गौठान में 300 गाय रखने का नियम है जो किसी भी गौठान पर गाय नहीं है गोबर खरीदी के नाम पर प्रतिमाह करोड़ों का भुगतान छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है जबकि गोठानों में एक भी गाय कहीं नजर नहीं आ रही है साथ ही इनके द्वारा 2 रुपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीदा जा रहा है और उसी गोबर में मिट्टी कंकण मिलाकर वर्मी कंपोस्ट के नाम पर जबरन किसानों को ₹10 की दर में खरीदने पर मजबूर किया जा रहा हैं कांग्रेस के चंद लोगों को भ्रष्टाचार का पैसा दिलाने के लिए वर्मी कंपोष्ट खाद सोसाइटी से जबरन फर्जी भुगतान करा दिया गया !

जिससे धान खरीदी करने वाले सोसायटीओं को भी काफी नुकसान हुआ कांग्रेस की छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार रोका छेका की बात करती है लेकिन आज गाय सड़कों पर देखने को मिल रही है जो कि इनकी कथनी और करनी में अंतर को दिखाता है और इनके भ्रष्टाचार की पोल खोलता है कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार के द्वारा प्रदेश में 2000 करोड़ का शराब घोटाला का खुलासा ईडी के द्वारा किया गया है पूर्व में कोयला में भारी भ्रष्टाचार किया गया है ये घोटालों की सरकार बन गई है !

National child health program : चिरायु योजना के तहत मोतियाबिंद से ग्रसित दो बहनों का हुआ निःशुल्क ईलाज

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा महामंत्री टिकेश्वर गबेल खिलावन साहू प्रीतम गवेल रामअवतार अग्रवाल गोपी सिंह ठाकुर हेतराम देवांगन प्रेम लाल पटेल अनूप अग्रवाल विद्या सिदार कमलेश जांगड़े उमा राठौर घनश्याम साहू भूवन भास्कर यादव अन्नपूर्णा राठौर प्रभात सिंह संतोष राठौर विस्तारक अनुज अतुल शर्मा दीपक गुप्ता संतोष राठौर अरुण शर्मा धनंजय नामदेव अमन डालमिया,चेतन साहू रंजन सिंहा राम नरेश यादव एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU