:जितेंद्र शुक्ला:
बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के दार गांव (धमधा) में मंडल कांग्रेस कमेटी के गठन को लेकर बैठक हुई जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि मंडल कांग्रेस कमेटी सीधे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के शीर्ष नेताओं से जुड़ी रहेगी तथा समय-समय पर शीर्ष नेतृत्व से मार्गदर्शन प्राप्त करते रहेगी
मंडल कांग्रेस कमेटी में सक्रिय कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा तथा ऐसे जमीनी कार्यकर्ता जो कांग्रेस की रीति नीति को आत्मसात करते हैं उन्हें मंडल कांग्रेस कमेटी में प्राथमिकता से स्थान दिया जाएगा मंडल कांग्रेस कमेटी का गठन कांग्रेस के सक्रिय सदस्यों की एक नई कमेटी है

जो पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में काम करेगी तथा जमीन पर कांग्रेस के लिए वातावरण तैयार करेगी मंडल कांग्रेस कमेटी में पार्टी के जुझारू तथा समर्पित कार्यकर्ताओं को स्थान दिया जाएगा एवं उनके द्वारा लगातार जनसंपर्क एवं आम जनता के बीच से उठने वाली आवाज को कांग्रेस अपनी आवाज बनाएगी इसलिए आवश्यक है
मंडल कांग्रेस कमेटी में समर्पित एवं सक्रिय लोगो को ही मौका मिले कांग्रेस पार्टी अपने प्रारंभ से आज तक जनता की आवाज बनकर जनता के बीच उपस्थिति रही है और आगे भी रहेगी सरकारें आती रहेगी जाती रहेंगी लेकिन कांग्रेस का सच्चा सिपाही जिसका उद्देश्य ही जनहित एवं देश हित में अपना सर्वोत्तम योगदान देने का रहा है
और वह हम देते रहेंगे इस अवसर पर ललित विश्वकर्मा महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेरला रवि परगनिहा सूर्य प्रकाश शर्मा पूर्व विधायक प्रतिनिधि ओनी महिलांग उषा सोनवानी सदस्य जिला पंचायत दुर्ग टूमन साहू भागवत साहू जितेंद्र साहू रामायण साहू जितेंद्र दिवाकर
श्रवण यादव राकेश साहू धनराज बंजारे टीकम साहू दाऊराम यादव गुना राम साहू मोनल सिन्हा जितेंद्र जोशी कृपाराम रात्रे द्वारका रात्रे कृष्णा धीवर दुर्गा राम साहू माधव साहू उदय साहू बुधारू राम रोहित साहू प्लेश्वर साहू
अंजोर दास कोसले सूरज रात्रे पूनम साहू अवध साहू टूमन ठाकुर कमलेश साहू कामता सिंह रोहित साहू द्वारका सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे
 
	
 
											 
											 
											 
											