District Panchayat Member : जिला पंचायत सदस्य टीकेश्वर गबेल ने की देवरीपाली डेम के स्थाई मरम्मत की मांग

District Panchayat Member :

District Panchayat Member : जिला पंचायत सदस्य टीकेश्वर गबेल ने की देवरीपाली डेम के स्थाई मरम्मत की मांग

 

District Panchayat Member सक्ती ! ब्लाक अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत देवरी में स्थित देवरी-पाली जलाशय 1977-78 में बनना शुरू हुआ था। इस जलाशय से पानी आपूर्ति 1980-81 में शुरू हुई। सालों तक इस जलाशय से क्षेत्र के दर्जनभर गांवों के हजारों एकड़ भूमि को पानी आपूर्ति होती थी पर हसदो बांगो परियोजना शुरू होने बनने के बाद से इसकी उपयोगिता कम होती गई। अब यह प्रशासन की उपेक्षा का शिकार है।

आलम ये है कि पहले जहां इस जलाशय से सक्ती क्षेत्र के पाली, देवरी, डंगबोरा, जगदल्ली, जगदल्ला, ढोलनार, देवरमाल, डडई, बैलाचुवा, जाजंग सहित विभिन्न गांवों के हजारों एकड़ जमीन को पानी आपूर्ति होती थी वहीं अब केवल देवरी और पाली गांवों को ही पानी आपूर्ति हो पा रही है। वर्तमान में यह जलाशय सुख चूका है। जलाशय नियमित देखरेख के अभाव में जीर्ण शीर्ण अवस्था में है इतना ही नहीं गेट का एक हिस्सा पूरी तरह से टूट चुका है, जिसे मरम्मत किए जाने की जरूरत है !

District Panchayat Member  पिछले वर्ष 2022 में लगातार हो रही बारिश के चलते यहां पर बांध गेट के पास का एक,हिस्सा पूरी तरह टूटने की स्थिति निर्मित हो गई और स्थिति को देखते हुए तत्कालीन एसडीएम,रैना जमिल जी द्वारा आसपास के घरों को खाली कराकर रेस्क्यू चलाया गया और टूट रहे हिस्से,में लगभग 3000 बोरी रेत की पटाई कर आसपास के लोगों को सुरक्षित किया गया इस दौरान,शासकीय अधिकारीयो एवं कर्मचारियों के बात कर मेरे द्वारा इसकी स्थाई निराकरण कराने की बात कही गई जिस पर उनके द्वारा शासन से प्राक्लन मांगा गया है करके बताया गया था अभी तक विभाग को राशि आवंटित नहीं की गई है !

जिसके चलते देवरी पाली जलाशय का गेट के पास सुधार कार्य नहीं किया जा सका है, मई-जून से बारिश शुरू हो जाती है और बारिश में सुधार कार्य कराए जाना संभव नहीं है अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि निवासरत लोगों का जान माल की हानि ना हो इसलिए समस्या का 15 दिवस के अंदर निराकरण कराने का कष्ट करें अन्यथा मजबूरन गांव वालों के साथ में आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU