world malaria day : विश्व मलेरिया दिवस पर सक्ती कलेक्टर ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 world malaria day :

world malaria day विश्व मलेरिया दिवस पर सक्ती कलेक्टर ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

world malaria day सक्ती !   विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जिले के दूरस्थ ग्राम रैनखोल में विश्व मलेरिया दिवस पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया और जनजागरूकता रैली निकाली गई। ज्ञात हो की सक्ती जिला अंतर्गत दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र रैनखोल तथा बरपाली सेक्टर, जर्वे सेक्टर में मलेरिया के रोगी मिलते रहे हैं जिस कारण से कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना द्वारा विश्व मलेरिया दिवस आयोजन इन क्षेत्रों में जनजागरूकता तथा घर घर मलेरिया जांच हेतु चुना गया । विगत वर्ष में इन क्षेत्रों में 5 मरीज पाए गए थे। रैनखोल से मलेरिया जागरूकता रथ तथा रैली को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया गया।

District Panchayat Member : जिला पंचायत सदस्य टीकेश्वर गबेल ने की देवरीपाली डेम के स्थाई मरम्मत की मांग

 world malaria day :
world malaria day : विश्व मलेरिया दिवस पर सक्ती कलेक्टर ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जिसमें मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना एवं विभाग की ओर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सूरज सिंह राठौर, जिला मलेरिया अधिकारी, सहित विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर ने उपस्थित विद्यार्थियों के माध्यम से जनसमुदाय से मलेरिया डेंगू, चिकुनगुनिया, जीका बुखार फैलाने वाले मच्छरों को नियंत्रित करने के लिए अपील की गई।

https://jandhara24.com/news/152285/breaking-news-rahul-gandhi-will-visit-wayanad-for-the-first-time-today-after-losing-the-membership-of-parliament-know-what-will-be-special/

world malaria day  उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने जीवन काल में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। साथ ही अपने बच्चों की तरह उसकी देखभाल करना चाहिए, जिससे कि विश्व तापमान में वृद्वि से बचा जा सके और स्वच्छ ऑक्सीजन या हवा प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि अपने घर परिवेश को स्वच्छ रखने से मच्छर जनित बीमारियों को नियंत्रित करने में बड़ी मदद मिलेगी तभी मलेरिया को खत्म करना संभव हो सकेगा।

world malaria day  वही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सूरज सिंह राठौर द्वारा मलेरिया नियंत्रण के लिए सभी से सहयोग की यह अपेक्षा की गई, कि यदि हर व्यक्ति अपने घर में प्रति सप्ताह साफ पानी के बर्तनों/टंकी/कूलर आदि का पानी बदलता रहें और साफ पानी को ढंक कर रखे तब हम मलेरिया डेंगू, चिकुनगुनिया, जीका बुखार फैलाने वाले साफ पानी के मच्छरों को पैदा होने से आसानी से रोक सकते हैं और इन बीमारियों को नियंत्रित कर सकेंगे।

world malaria day  उन्होंने कहा कि वास्तव में साफ पानी सभी के घरों में होता है। अतः साफ पानी के प्रबंधन में जनसहभागिता की अहम भूमिका हैं। कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता हैं इसलिए बुखार आने पर स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर तत्काल निःशुल्क जांच कराएं और पूर्ण उपचार प्राप्त करें। इसके साथ ही सक्ती जिले के ग्राम रैनखोल की स्कूल प्रांगण में विश्व मलेरिया दिवस पर संदेशात्मक जनजागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU