कोरिया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुरूप शिक्षा की मुख्य धारा से अलग रह गए असाक्षर व्यक्तियों को साक्षर बनाने के लिए जिले में ‘उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान’ चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिला कलेक्टर चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें अभियान को प्रभावी रूप से सफल बनाने हेतु विस्तृत चर्चा हुई।
26 जनवरी तक सर्वेक्षण पूर्ण करने के निर्देश
राज्य शासन के निर्देशानुसार 26 जनवरी 2026 को पूरे जिले में ‘उल्लास मेले’ का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने निर्देश दिए कि जिले को शत-प्रतिशत साक्षर बनाने हेतु 26 जनवरी तक नवीन सर्वेक्षण कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने साक्षरता मेले की तैयारियां ग्राम स्तर पर तत्परता से करने और असाक्षर लोगों का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने उम्मीद जताई कि नवसाक्षर मेले में अपनी सीखी हुई विधाओं का क्रियात्मक प्रदर्शन करेंगे।
अधिकारियों को दिलाई गई शपथ
बैठक के समापन पर जिले को पूर्ण साक्षर बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। बैठक में जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, सहायक आयुक्त जितेन्द्र गुप्ता, विकासखंड बैकुंठपुर एवं सोनहत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा जिले के समस्त बीपीओ उपस्थित रहे।