जमशेदपुर, 17 जनवरी 2026
पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल के मुसाबनी क्षेत्र से एक दुखद पारिवारिक विवाद सामने आया है। इंडिया रिजर्व बटालियन (IRB) में तैनात जवान सुधीर कुमार सिंह की सड़क हादसे में मौत के बाद अब उनके बूढ़े माता-पिता और विधवा पत्नी के बीच 1 करोड़ रुपये की दुर्घटना बीमा राशि को लेकर खुला टकराव हो गया है।
जवान सुधीर कुमार सिंह (28) की मौत 26 मई 2025 को हुई थी। ड्यूटी से घर लौटते समय साइकिल पर सवार सुधीर मुसाबनी में एक ट्रक की चपेट में आ गए थे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरा सदमा पहुंचाया। सुधीर IRB में कार्यरत थे और उनकी असमय मौत के बाद परिवार को मिलने वाली बीमा राशि से बुजुर्ग माता-पिता का जीवन संभलने की उम्मीद थी।
परिवार का आरोप है कि बीमा पॉलिसी में नोमिनी के रूप में सुधीर की मां इतवारू देवी का नाम दर्ज है, लेकिन विधवा पत्नी नेहा कुमारी ने लालच में आकर पूरी 1 करोड़ रुपये की राशि पर अपना दावा ठोक दिया। नेहा ने इंश्योरेंस कंपनी को पत्र लिखकर नोमिनी को भुगतान न करने का अनुरोध किया। जब कंपनी ने यह आवेदन स्वीकार नहीं किया, तो नेहा ने भोजपुर के अवर न्यायाधीश प्रथम के न्यायालय में अपील दायर कर बीमा भुगतान पर रोक लगवा दी।
शुक्रवार को मृतक जवान के बुजुर्ग पिता और उनके चाचा मुसाबनी स्थित IRB-2 मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने कमांडेंट को लिखित शिकायत सौंपते हुए बहू नेहा कुमारी पर गंभीर आरोप लगाए। शिकायत में कहा गया है कि बहू का उनके बेटे के साथ दांपत्य जीवन कभी सामान्य नहीं रहा और उसने पारिवारिक, सामाजिक तथा आर्थिक जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं किया। बुजुर्ग पिता ने बहू पर प्रताड़ना का भी आरोप लगाया और न्याय की गुहार लगाई।
यह मामला अब कानूनी दायरे में पहुंच चुका है। परिवार के अन्य सदस्यों का कहना है कि बीमा राशि से बुजुर्ग माता-पिता का भरण-पोषण होना चाहिए, लेकिन वर्तमान विवाद से उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।