Disabled people दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए लगाए जाएंगे निःशुल्क जांच व परामर्श शिविर

Disabled people

Disabled people  स्पीच एंड हियरिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ का पुनर्गठन

Disabled people  राजनांदगांव। दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण से संबंधित क्रिया-कलापों को गति देने के उद्देश्य से स्पीच एंड हियरिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ का पुनर्गठन किया गया है।

Disabled people  एसोसिएशन के सदस्यों के द्वारा लोगों से अपील की गई है कि श्रवण (सुनने) या वाक (बोलने) बाधा से संबंधित समस्या का समाधान करने के लिए किसी भी बिना योग्यताधारी से संपर्क नहीं कराएं बल्कि कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ और केवल भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली से पंजीकृत ऑडियोलॉजिस्ट व स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजिस्ट से ही जांच या उपचार कराएं।

Disabled people  श्रवण, दृष्टि तथा वाक् बाधा की शीघ्र पहचान व हस्तक्षेप कर इस समस्या पर नियंत्रण किया जा सकता है। इसीलिए दिव्यांगजनों के हित के लिए जिले में विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। विशेष विद्यालय में विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा सुनने, देखने तथा बोलने की विशेष विधि का प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि पीड़ित को समस्या से मुक्त किया जा सके।

इसी क्रम में बेजुबान, देख व सुन पाने में अक्षम को भाषा एवं संप्रेषण सिखाने वाले भारतीय पुनर्वास परिषद, नई दिल्ली से पंजीकृत ऑडियोलॉजिस्ट एवं स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजिस्ट प्रोफेशनल ने पुनः एकजुट होने के के लिए एसोसिएशन गठित किया है।

Disabled people  संगठन का मुख्य उद्देश्य सभी प्रोफेशनल को एकजुट कर स्पीच एंड हियरिंग से संबंधित परेशानियों की शीघ्र पहचान, परीक्षण, समाधानए हस्तक्षेप तथा प्रबंधन के बारे में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में श्रवण एवं भाषा जांच हेतु निशुल्क शिविर, पालक जागरूकता कार्यक्रम एवं सेमिनार का आयोजन करना है जिससे लोगों को बोलने एवं सुनने से संबंधित समस्या के बारे में पर्याप्त जानकारी हो और सही इलाज कराया जा सके।

Disabled people  स्पीच एंड हियरिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के नव निर्वाचित अध्यक्ष गजेंद्र कुमार साहू (ऑडियोलॉजिस्ट) ने बतायाः सुनने व बोलने से संबंधित समस्या बहुत ही गंभीर एवं निराशाजनक है, लेकिन शीघ्र पहचान कर समस्या का निदान किया जा सकता है। श्रवण और वाणी दिव्यांगता से बचा जा सकता है।

वहीं यह तभी संभव होगा, जब सभी शासकीय मेडिकल कॉलेज, सभी शासकीय जिला अस्पताल एवं सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नियमित ऑडियोलॉजिस्ट एवं स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजिस्ट का भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली के नियम के अनुसार भर्ती की जाएगी।

Disabled people  इस तरह की व्यवस्था बनाए जाने से श्रवण और वाणी दिव्यांगता पर नियंत्रण करने के लिए सभी लोगों को उनके विकासखंड स्तर या जिला स्तर पर ही जांच, परीक्षण, निदान एवं प्रबंधन की सुविधा मिल सकेगी।

आगे उन्होंने बतायाः पुनर्गठित एसोसिएशन में हितेश कुमार कश्यप उपाध्यक्ष, लेखराज सोनकर परामर्श दाता, हिमांशु सिन्हा सचिव, धीरज धु्रव कोषाध्यक्ष, मनोज साहू सह सचिव, अनामिका संगठन महामंत्री, मीना राव संगठन संयोजक और गिरीश मिडिया प्रभारी बनाए गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU