सब्जी मंडी में फैली गंदगी…स्वास्थ्य से हो रहा खिलवाड़…पालिका मौन

वही इसी काम्प्लेक्स में पूर्व में सड़क तरफ बनी दुकानों के ठीक पीछे इतनी गंदगी , कीचड़ के साथ ही आसपास की सभी दुकानदारों व बाहरी लोगों द्वारा यहां मूत्र विसर्जन किये जाने से उठने वाली गंध इतनी तेज है कि यहां रुकना या यहां से पार होना संभव नही है । यह स्थान काफी बड़ा है व खुला है । जिसकी वज़ह से यहां हमेशा फल , सब्जी व अन्य गाड़ियां घंटो खड़ी रहती है एक प्रकार से इसका उपयोग पार्किंग के रूप में हो रहा है । वही खुली जगह देखकर व मंडी प्रशासन की लापरवाही के चलते कुछ लोगो द्वारा अतिक्रमण कर टिन शेड लगाकर कब्जा भी कर लिया गया है ।


इस लगभग 3000-3500 फिट कि खुली जगह में जहां हमेशा पानी , पुराने व सड़े गले फल , सब्जियां , दुकान से निकलने वाले वेस्ट , मूत्र त्याग , से बेहद कीचड़ व गंदगियों के बीच ट्रकों से प्लास्टिक कैरेट के माध्यम से फल व सब्जियां चढ़ाई व उतारी जाती है । इन फल व सब्जियों को इन्ही गंदगियों व कीचड़ों पर रख जाता है ।

जहां यह सब्जियां प्रदूषित व गंदीगियों से युक्त होकर स्थानीय बाजार में बिकती भी हैं व बाहर भी भेजी जाती है । इस तरह सब्जी विक्रेताओं द्वारा आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । आखिर सवाल यह है कि ऐसे प्रदूषित हो रहे फलों व सब्जियों जो कीचड़ों व गंदगियों में उतार कर ग्राहकों को बेची जा रही है इन पर रोकथाम हेतु कार्यवाही कौन करेगा ?

मंडी प्रशासन , नगरपालिका , राजस्व , खाद्य विभाग आखिर इसे रोकने व कार्यवाही किये जाने की जिम्मेदारी किसकी है । अभी तक कि मिली जानकारी के अनुसार इस तरह के कृत्य के रोकथाम के लिए किसी भी विभाग द्वारा आज तक किसी पर भी कोई कार्यवाही नही की गई है ।


इस मंडी परिसर के कुछ पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि परिसर के किनारे ही सार्वजनिक प्रसाधन गृह बना है पर इसका उपयोग गंदगियों के कारण कोई नही करता । इसी कीचड़ युक्त दीवार के किनारे प्रतिदिन 1000 लोग मूत्र विसर्जन करते हैं जिसकी वजह से यह स्थान हमेशा कीचड़युक्त , गंदगियों व गंध से भरा रहता है ।

बेहद गंध व दुर्गन्ध के कारण दुकानदारी करना भी सम्भव नही होता । इसकी सफाई व दुर्गन्धनाशक दवाइयों का कभी भी न नगरपालिका और न ही मंडी प्रशासन करता है । यहां तक कि इन कीचड़ों को उठाने व सफाई किये जाने की मांग लगातार की जाती है पर कभी भी इसकी सफाई पर कोई कार्यवाही नही की जाती ।


कुछ थोक व चिल्हर व्यवसायीयों ने बताया कि यहां फल व सब्जियों के विक्रेताओं के कारण हमेशा अव्यवस्था बने रहती है । इन्ही की वजह से गंदगियां अधिक होती है ।

सुबह 3 बजे से गाड़ियों का आना जाना प्रारम्भ हो जाता है जो दिंन भर चलते रहता है । दोपहर बाद इतनी गंदगियां फैला दी जाती है कि सफाई करना मुश्किल हो जाता है ।
इस वजह से अन्य दुकानदारों को व्यवसाय करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।

उन्होंने मांग करते हुवे कहा है कि बेहतर व्यवस्था , कीचड़ व गंदगियों से मुक्ति के लिए फल व सब्जी विक्रेताओं को किसी अन्य जगह स्थान्तरित किया जाना चाहिए ताकि अन्य दुकानदारों को व्यवसाय करने में आसानी हो सके ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *