रायपुर। नगर निगम जोन-6 क्षेत्र में भाठागांव मेन रोड के नीचे लगभग 12 फीट गहराई में बिछाई गई 1400 एमएम व्यास की मुख्य पाइपलाइन एक बार फिर क्षतिग्रस्त हो गई है। लगातार डैमेज हो रही इस भारी-भरकम पाइपलाइन की मरम्मत के लिए आज 21 नवंबर की शाम 150 एमएलडी प्लांट से भरने वाली 32 टंकियों में पानी की सप्लाई बंद रहेगी।
निगम के फिल्टर प्लांट के कार्यपालन अभियंता नरसिंग फरेंद्र ने बताया कि गणेश ट्रेडर्स के पास पाइपलाइन में लिकेज आया है। उन्होंने कहा कि जर्जर रोड पर भारी वाहनों की लगातार आवाजाही से कंपन होता है, जिसकी वजह से पाइपलाइन बार-बार डैमेज हो रही है। उन्होंने स्वीकार किया कि खराब सड़क की स्थिति का असर सीधे पाइपलाइन पर पड़ रहा है। लिकेज की मरम्मत के लिए आठ घंटे का शटडाउन लिया गया है।
मरम्मत कार्य के कारण 150 एमएलडी प्लांट से भरने वाली टंकियों के जिन क्षेत्रों में आज शाम जलप्रदाय नहीं होगा, उनमें भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडीनगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्दू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा और कुकुरबेड़ा शामिल हैं।
इसके अलावा 80 एमएलडी प्लांट से भरने वाली बैरन बाजार नया, देवेंद्र नगर नया, संजय नगर और मोतीबाग टंकी से भी शाम की सप्लाई प्रभावित रहेगी। निगम ने बताया कि 22 नवंबर से नियमित जलप्रदाय बहाल कर दिया जाएगा।