नई दिल्ली। रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर लगातार इतिहास रच रही है। रिलीज के साथ ही दमदार शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली थी। अब दूसरे वीकेंड में फिल्म ने ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, जो पुष्पा 2, जवान और एनिमल जैसी मेगा हिट फिल्मों के लिए भी चुनौतीपूर्ण साबित हुए थे। महज 10 दिनों में धुरंधर ने इस साल की सरप्राइज हिट सैयारा को पीछे छोड़ दिया है।

फिल्म ने शुरुआती सात दिनों में 218 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। इसके बाद दूसरे वीकेंड पर फिल्म की रफ्तार और तेज हो गई। आठवें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को धुरंधर ने 34.70 करोड़ रुपये की कमाई की, जो पहले शुक्रवार के 28 करोड़ रुपये से भी अधिक रही।
दूसरे शनिवार को कलेक्शन में 50 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल देखने को मिला और फिल्म ने 53.70 करोड़ रुपये बटोर लिए। इसके साथ ही धुरंधर दूसरे शनिवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई। रविवार को भी दर्शकों का उत्साह कम नहीं हुआ। कई शहरों में सुबह से ही हाउसफुल शो देखने को मिले और कई सिनेमाघर शनिवार-रविवार को चौबीसों घंटे खुले रहे। ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, दसवें दिन फिल्म ने करीब 60 करोड़ रुपये की कमाई की, जो किसी हिंदी फिल्म के लिए दसवें दिन का अब तक का सबसे बड़ा कलेक्शन माना जा रहा है।

दूसरे वीकेंड में धुरंधर का कुल नेट कलेक्शन 148 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले यह रिकॉर्ड पुष्पा 2 के नाम था, जिसने दूसरे वीकेंड में 127 करोड़ रुपये की कमाई की थी। खास बात यह है कि धुरंधर ने दूसरे वीकेंड में पहले वीकेंड से भी ज्यादा कमाई की है, जो अब तक 400 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में देखने को नहीं मिला था।

अब तक 10 दिनों में फिल्म का नेट कलेक्शन 365 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है। इसके साथ ही धुरंधर ने सैयारा को पछाड़ते हुए 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का दर्जा हासिल कर लिया है। इतना ही नहीं, यह रणवीर सिंह के करियर की अब तक की सबसे बड़ी हिट बन चुकी है और 2018 में आई पद्मावत के 302 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ चुकी है।