: रौनक ठाकुर:
धमतरी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से महापौर रामू जगदीश रोहरा के
नेतृत्व में छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य भेंट की.
छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा के प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय
सम्मेलन मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने का न्यौता भी दिया.

छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा के लिए छात्रावास एवं समाज भवन हेतु रायपुर, आरंग के ग्राम बकतरा में भूमि आवंटन के लिए ज्ञापन सौंपा जिसे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वीकार कर युवक युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम में आने का एवं भूमि आवंटन हेतु नियमापूर्वक त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा के प्रदेश पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित हुए प्रमुख रूप से
प्रदेश अध्यक्ष सुरेश धीवर, प्रदेश महासचिव रामलाल पेदरिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष पवन धीवर, प्रदेश महा-संरक्षक परमेश्वर फूटान,

प्रदेश प्रमुख सलाहकार सोहन धीवर, प्रदेश उपकोषाध्यक्ष होरीलाल मत्स्यपाल, प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ कृष्णा चंपालाल हिरवानी,
प्रदेश अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ बसंत निषाद ,धमतरी परगना अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेडहा,कोषाध्यक्ष सोनू नाग,राजू ओझा,करण हिरवानी, आदि शामिल हुए